कोटद्वार में आप के गौरव सेनानी मिलन समारोह में शामिल हुए कर्नल कोठियाल, भाजपा और कांग्रेस पर किया हमला
उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी ने कोटद्वार विधानसभा में आप के सैन्य प्रकोष्ठ, प्रदेश अध्यक्ष सुनील कोटनाला की अगुवाई में गौरव सेनानी मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें आप के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे। कोटद्वार पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का सभी पूर्व सेनानियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां कर्नल कोठियाल से मिलने और उनके विचारों के सुनने के लिए सैकडों पूर्व फौजी मौजूद रहे। सबसे पहले कर्नल कोठियाल ने उन पूर्व सैनिकों का सम्मान किया, जिन्होंने कश्मीर में सेना में रहने के दौरान आतंकवादियों से लोहा लिया ।इसके बाद उन्होंने पूर्व फौजियों को संबोधित करते हुए कहा कि 27 साल की सेना की नौकरी के दौरान मुझे सेना ने हर तरह का मौका दिया जो एक सिपाही का सपना होता है। भारतीय सेना की वजह से दो बार मांउट एवरेस्ट चढ़ने के साथ आतकंवादियों के खिलाफ आपरेशन करने का भी मौका मिला। मुझे जितने भी मैडल मिले, उसमें गढवाल राईफल के जवानों का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ निर्माण, नंदादेवी राजजात यात्रा, संयुक्त राष्ट्र इन सभी में काम करने का सिर्फ सेना के माध्यम से ही मुझे काम करने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि सेना में रहते हुए ही मुझे यूथ फाउंडेशन जैसा संस्थान खोलने का मौका मिला। इसके माध्यम से 10 हजार से ज्यादा युवाओं को फौज में भर्ती करवाया गया। दिल्ली में रहते हुए मैंने उत्तराखंड के बडे बडे सैन्य अधिकारियों से नौकरी के दौरान मुलाकात की। उस दौरान एनएसए अजीत डोभाल और स्व जनरल विपिन रावत से भी मुलाकात का मौका मिला। 2013 में जब मैं पहली बार आया तो एनआईएम में प्रिसिंपल बना। केदारनाथ का पुनननिर्माण करने के लिए मुझसे पूछा गया कि क्या आप इस काम को करोगे तो मैंने युवाओं मातृशक्ति और एक्स सर्विस मैन के साथ मिलकर सबसे बडा पुननिर्माण करके दिखाया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस में टिकट के लिए दोनों पार्टियों उठक बैठक कराती हैं। और उनके नेताओं को टिकट के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। मेरी समझ आया कि 21 साल के प्रदेश निर्माण के बाद भी हमारे प्रदेश की कई समस्याएं खत्म नहीं हो पाई। बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जैसे तमाम माडल मैंने देखे जो दिल्ली की सरकार ने पूरे करके दिखाए। मैंने सभी माडल को करीब से देखा और तब जाकर मैंने पार्टी का दामन थामा।
उन्होंने कहा कि आज युवा इस प्रदेश में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। आज इस उर्जा प्रदेश में बिजली बनने के बाद भी यहां के लोगों को मंहगी बिजली मिल रही है। यहां के राजनीतिक दलो ने अपना केस इतना कमजोर कर दिया कि यहां की बिजली का हक भी जनता से छिन गया। हमें लोग खराब पार्टी कहते हैं, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत आज सबसे अच्छी है। वहां के सरकारी स्कूलों में जो सुविधाएं हैं, वो यहां के प्राईवेट स्कूलों में भी नहीं है।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर निशाना साधा और कहा कि वो फौजी टोपी पहनते हैं, उन्हें उस टोपी का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने कर्नल कोटनाला के कहने पर सैन्य प्रकोष्ठ बनाया है। ताकि हर पूर्व सैनिक इस प्रकोष्ठ से जुड सके और हमारी पहुंच हर पूर्व सैनिक तक हो। हर विधानसभा मे एक फौजी इंचार्ज बनाया जाएगा। आज इस वीरों की भूमि से हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं। उन्हेांने कहा कि उत्तराखंड हिमाचल के काफी सालों बाद बना। 50 साल के हिमाचल को 6 मुख्यमंत्री मिले, जबकि 21 साल के उतराखंड को 11 मुख्यमंत्री मिल चुके हैं। यानि कि हमारी राजनीति खराब हो गई है और हम सबको इसे मिलकर ठीक करना होगा। देश निर्माण में सैनिको का बहुत बडा योगदान है और अब एक बार फिर हम सब पूर्व सैनिको के साथ मिलकर प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे।
उन्हेांने कहा कि अरविंद जी ने जो घोषणाएं की हैं वो घोषणाएं हम पूरी करेंगे। बिजली कैंपेन को लेकर पहले कांग्रेस बीजेपी ने हमारा मजाक उड़ाया। 14 लाख से ज्यादा लोगो ने इस कैंपेन से जुडकर अपना पंजीकरण करवाया। इसके बाद हरीश रावत जी ने 200 यूनिट का झूठा वादा किया। इतना ही नहीं एक वकील कांग्रेस के कहने पर हाईकोर्ट गए और बिजली कैंपेन के खिलाफ याचिका दाखिल की। कोर्ट ने उसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के नवनिर्माण में सभी फौजियों का किरदार अहम होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमारा है और हमें मिलकर इसका नवनिर्माण करना होगा।




