उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजने पर कर्नल कोठियाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, पोस्टर वार में दी चेतावनी
उत्तराखंड में आप के वष्ठि नेता और सीएम प्रत्याशी रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने बिजली की बिलों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि सरकार में ऊर्जा मंत्री खुद मान चुके हैं कि बीते ढाई सालों में बिजली विभाग ने लगभग 64963 बिल गलत भेजे गए। कई ऐसे बिल थे जो बिना रीडिंग लिए ही लोगों को थमा दिए गए। अपनी फजीहत होती देख कर सरकार ने आनन फानन में बिजली रीडिंग लेने वाली एजेंसी पर 18 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। विभाग के कई बडे अधिकारी और कर्मचारी लोगों को बिल ठीक होने का आश्वासन कई बार दे चुके थे। एक ओर सरकार में बैठे अधिकारी लोगों को झूठे आश्वासन देते हैं और दूसरी ओर गरीब जनता का शोषण करने में सरकार पूरी तरह आमादा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा से लेकर पूरे प्रदेश में ऐसे कई मामले हैं जहां किसी परिवार में 3 या चार से बल्ब जलने वाले परिवार का बिल 10 हजार से 83 हजार तक भेजा गया। रुड़की में एक किसान की गोशाला का बिल विभाग ने 5 लाख भेजाष। इसके बाद मजबूरीवश किसान ने अपनी गायों को विभाग के दफ्तर में बांध दिया। एक ऐसा मामला ऋषिकेश का भी आया है। जहां एक दुकानदार का एक महीने बिल 20 करोड़ भेज दिया। उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता बिजली गारंटी कार्ड को लेकर गांव गांव जा रहे हैं। इस दौरान हर जगह इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जहां विभाग की ओर से गलत बिल उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही 24 घंटे बिजली हर परिवार को मुफ्त 300 यूनिट प्रतिमाह, किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी और सबसे बड़ी बात सरकार बनते ही सभी उपभोक्ताओं के पुराने गलत बिल पहली कलम से माफ किए जाएंगे। उन्होंने पोस्टर विवाद को लेकर बीजेपी सरकार की ओर से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे मुकदमे और कार्यवाही को पॉलिटिकल डिजास्टर बताया। कहा सरकार जानबूझ द्वेष भाव की राजनीति कर रही है। आप पार्टी के पोस्टरों को जबरन फाड़ा जा रहा है। आप कार्यकर्ताओं पर डर की वजह से मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर सरकार को जेल भेजना ही है तो हमारे कार्यकर्ताओं को नहीं, बल्कि उन्हें जेल भेजो। वो जेल जाने के तैयार हैं। जेल जाने के बाद वो जमानत भी नहीं लेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।