राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में लगाया गया मोटे अनाज का खाद्य मेला
पौड़ी जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में महाविद्यालय आतंरिक आश्वाशन प्रकोष्ठ व करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल ”युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मिशन लाइफ के अंतर्गत ”मोटे अनाज का खाद्य मेला लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर महाविद्यालय आतंरिक आश्वाशन प्रकोष्ठ संयोजक व वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ. विनय देवलाल ने नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल से आये मेला आयोजक जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के विषय मे प्रकाश डालते हुए उत्तराखंड के मोटे अनाजों की उपयोगिता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बढ़ती मांग व जागरूकता को बताया। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने मिशन लाइफ के उद्देश्य को बताते हुए कहा की वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने छात्र छात्रों को मोटे अनाज के उत्पादन व उपयोग के लिए प्रेरित किया। साथ ही तथा मोटे अनाजो के उत्पादों के मूल्य संवर्धन से लघु उद्योग उद्योग स्थापित करने और रोजगार के विकास में सहयोग करने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेले में आंवले, बुरांस, माल्टे से निर्मित जूस, विभिन्न अचार, जैम, जेली के अतिरिक्त हैंड मेड उपयोगी सामग्री जैसे बैग, हैंड पर्स, जूट से निर्मित बैग्स तथा हेयर बैंड आदि के उत्पादों के स्टाल विभिन्न स्थानीय लघु व कुटीर उद्योगों केंद्रों के द्वारा लगाए गए। मंच संचालन डॉ. उषा सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भोलानाथ, डॉ. गीता रावत शाह, डॉ. इंदु मालिक, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कुमार गौरव जैन व मनीषा सरवालिया के साथ ही महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।