सीएम की अपील का भी नहीं हुआ असर, आपदा प्रबंधन के लिए प्रभारी मंत्री नहीं पहुंचे जिलों मेंः जोत सिंह बिष्ट

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने एक बार फिर से आपदा राहत कार्यों को लेकर उत्तराखंड सरकार पर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री अब सीएम की अपील तक को नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में ये सरकार कैसे चल रही है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम की अपील के बावजूद भी आज तक किसी भी जिले का प्रभारी मंत्री अपने जिले में नहीं पहुंचा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जिले की प्रभारी मंत्रियों को जिले में जाकर आपदा प्रबंधन के काम देखने का उन्होंने सुझाव दिया था। इसके बाद 15 जुलाई को मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को जिलों में जाकर कैंप करने की अपील की। इसके बावजूद किसी मंत्री या अधिकारी ने मुख्यमंत्री की बात पर ध्यान नहीं दिया। कोई मंत्री अपने प्रभार के जिले में राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कल हरिद्वार गंगा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण जब भीमगोड़ा बैराज का गेट नंबर 10 टूटा और गंगा का पानी बहुत जोर के साथ उत्तर प्रदेश के गांव और कस्बों की तरफ बढ़ा। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार की तरफ दौड़ पड़े। हकीकत में अपने मुख्यमंत्री की बात को अनसुना करने वाले सतपाल महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खौफ से डरकर हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। साथ-साथ उत्तर प्रदेश में जाने वाले पानी को कैसे रोका जाए, इसके लिए हरिद्वार की तरफ भागे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है कि एक वरिष्ठ और जिम्मेदार मंत्री अपने मुख्यमंत्री की बात को अनसुना करने के बाद दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री के डर से काम करता हुआ दिखाई देता है। ऐसे में भाजपा सरकार के इन मंत्रियों से उत्तराखंड की जनता क्या उम्मीद करेगी। यह सोचने का विषय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा बरसात के मौसम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आ रही आपदा के प्रति लोगों को सचेत करने के साथ-साथ सरकार के कामकाज पर विशेष नजर है। हम आपदा राहत कार्यों में सरकार के साथ पूरा सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन सरकार अगर अपना काम जिम्मेदारी से नहीं करेगी तो सुझाव देने के साथ-साथ सरकार की गलतियों को उजागर करना भी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार इस समय अपने काम पर समय से ध्यान देने के बजाय पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। मेरा मुख्यमंत्री से और राज्य के मंत्रियों से अधिकारियों से आग्रह है कि सब लोग अपना काम जिम्मेदारी से करें और लोगों की परेशानी में उनके साथ खड़े होकर के उनको सांत्वना देने के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य करवाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।