भ्रष्टाचार पर सीएम तीरथ का वार, उधमसिंह नगर के सहायक निबंधक निलंबित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उधमसिंह नगर के सहायक निबंधक जिला सहकारी समिति को निलंबित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईमानदार और पारदर्शी शासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां उधमसिंह नगर हरीश चंद्र खंडूरी पर आरोप हैं कि कई समितियों में नई नियुक्तियां संविदा पर अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए की गई। सितारगंज समिति में एक ट्रक यूरिया खाद का गबन हुआ था। इसकी शिकायत करते हुए संचालक मंडल ने जांच की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन पर मध्यकालीन ऋण वितरण में शिथिलता का आरोप है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।