सूचना तंत्र को मजबूत करने में जुटे सीएम तीरथ, रणवीर सिंह चौहान को बनाया सूचना महानिदेशक
नेतृत्व परिवर्तन के बाद से ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी मनमुताबिक टीम तैयार कर रहे हैं। इसके तहत आइएएस रणवीर सिंह चौहान को नया सूचना महानिदेशक बनाया है।

नेतृत्व परिवर्तन के बाद से ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी मनमुताबिक टीम तैयार कर रहे हैं। इसके तहत आइएएस रणवीर सिंह चौहान को नया सूचना महानिदेशक बनाया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के सचिव प्रभारी भूपाल सिंह मनराल ने आदेश जारी कर दिया है।
अभी तक मेहरबान सिंह बिष्ट सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चौहान आने पूर्व के विभागों को देखते हुए सूचना महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके पास अब अपर सचिव पहिवहन, भाषा, सचिव, हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान, प्रबंधक निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम, उपाध्यक्ष एमडीडीए का अतिरिक्त प्रभार होने के साथ ही अब अपर सचिव सूचना तथा सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी होगी।
उधर पीसीएस अधिकारी मेहरबान बिष्ट से सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी वापस ली गयी है। उनके पास अब अपर सचिव सीएम, राजस्व, खनन, निदेशक खाद्य प्रसंस्करण, निदेशक खनन की जिम्मेदारी रहेगी।