Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

सीएम ने शहीद सैनिकों को किया नमन, खंडूरी ने बताई अशासकीय कॉलेजों की समस्या, शिक्षकों ने मांगी मदद, महानगर कार्यालय में स्वागत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग देहरादून स्थित शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग देहरादून स्थित शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे इन शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। युवाओं को हमारे इन जवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखंड का पांचवे धाम की संज्ञा दी है। उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सितम्बर में पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के वीरों की ओर से कश्मीर रक्षा के लिए बलिदान के प्रति श्रद्धा स्वरूप श्रीनगर से विशेष रूप से भेजे गए चिनार के साथ चंदन का पौधरोपण किया गया। सीएम का स्वागत युद्ध स्मारक के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद तरुण विजय और छावनी परिषद के प्रमुख ब्रिगेडियर की मुख्य कार्यकारी तनु जैन ने किया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, जोगिन्दर पुण्डीर भी मौजूद थे।
भाजपा नेता विवेकानंद खंडूरी ने बताई समस्या
भाजपा नेता पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री व वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूरी ने देहरादून के चीड़बाग कैंट रोड स्थित सैन्यधाम (वार मेमोरियल) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय (सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी) से संबद्ध 18 महाविद्यालयों की समस्या से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने इन महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय से असंबद्ध (डिस्एफिलियेटेड) न किये जाने की मांग की। साथ ही बाया कि कोरोनकाल में इन महाविद्यालयों में कार्यरत स्टाफ को विगत माह से नियमित वेतन न मिलने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, उत्तराखंड के जो भी महाविद्यालय अनुदान की श्रेणी मे आते हैं, उनको श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की संबद्धता अनिवार्य रूप से लेनी होगी। ऐसा न होने पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय (सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी) से संबद्ध महाविद्यालयों को राज्य सरकार से अनुदान नही दिया जाएगा। उक्त निर्णय के खिलाफ नैनीताल उच्च न्यायालय में वाद लंबित है।

उन्होंने कैबिनेट के इस निर्णय पर आपत्ति प्रकट करते हुये विभिन्न शिक्षक संघ व छात्र संघ के प्रतिनिधियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही इस निर्णय को विधि विरूद्ध बताते हुये इसे अविलंब वापस लेने की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नीति है कि प्रत्येक राज्य में कम से कम एक सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी अवश्य हो। ताकि राज्यो के छात्रों को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके।
इसी नीति के अन्तर्गत पूर्व स्थापित एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी व संबद्ध महाविद्यालय मे शिक्षारत उत्तराखंड के लगभग चालीस लाख छात्र व छात्राओं को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का लाभ मिल रहा है। राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की अपेक्षा सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी से प्रदत्त डिग्रियां विश्व स्तर पर स्वीकार्य होती है। इस प्रकरण पर खंडूरी ने मौके पर मौजूद पूर्व राज्य सभा सासंद तरूण विजय से भी वार्ता की।
जूनियर शिक्षकों ने मांगी ये मदद
उत्तराखंड के प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष और महामंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोविड ड्यूटी के दौरान घायल हुए शिक्षक की मदद की मांग की। संघ के मुताबिक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगोडी विकासखंड चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी के सहायक अध्यापक उपेन्द्र सिहं रावत को कोविड ड्यूटी के दौरान पांच जुलाई को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें देहरादून में रेफर किया गया। वर्तमान में उनके इलाज में 10 लाख से अधिक के चिकित्सा व्यय का अनुमान बताया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने शिक्षक को आर्थिक की मदद की मांग की। साथ ही शिक्षक कार्मिकों के स्वास्थ्य के गोल्डन कार्ड को व्यापक एंव प्रभावी बनाने की भी मांग की गई। पत्र में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा व प्रांतीय महामंत्री राजेद्र बहुगुणा के हस्ताक्षर हैं।
सीएम बनने के बाद पहली बार भाजपा महानगर कार्यालय पहुंचे पुष्कर सिंह धामी
सीएम बनने के बाद पहली बार भाजपा महानगर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान परिचय बैठक में भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा कोई निजी एजेंडा नहीं है। पार्टी की ओर से दिए गए कार्यक्रम एवं राज्य का विकास ही मेरा एजेंडा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कार्यकर्ता अपने समाज एवं पार्टी के लिए इमानदारी से निरंतर कार्य करते हैं और उसके माथे की लकीरें उसके साथ हैं तो कोई उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। मैं स्वयं इसका उदाहरण हूं। मैं किसी राजनीतिक परिवार से नहीं हूं, बल्कि एक सैनिक का बेटा हूं। मेरी पार्टी ने मां की तरह मेरा पालन पोषण किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्म देने वाली मां और धरती मां के साथ ही भाजपा हमारी मां है जो अपनी सभी संतानों का समान रुप से ध्यान रखती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आप जैसे प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं के दम पर 2022 में 60 सीटें जीत कर उत्तराखंड का इतिहास बदल देंगे। बैठक को मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने भी संबोधित किया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कैंट, विधायक हरबंस कपूर, महानगर प्रभारी कुसुम कंडवाल, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, शादाब शम्स, उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ,अनिल गोयल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ब्रज भूषण गैरोला, खेम सिंह पाल, महानगर उपाध्यक्ष डॉ उदय पुंडीर, बृजलेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कृपया लच्छू गुप्ता सहित महानगर के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, समस्त मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री रतन सिंह चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *