सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मिनी झील का किया शिलान्यास, गिनाई उपलब्धियां
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरंजनपुर देहरादून में मिनी झील का शिलान्यास किया। दावा किया गया कि ये झील विश्वस्तरीय है। इस मौके पर सीएम ने प्रदेश सरकार की कार्यों को उपलब्धियों के रूप में गिनाया।
सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान लंबे समय से चली आ रही आशा कार्यकत्रियों की मांग को पूरा करते हुए उनके मानदेय के अन्तर्गत एक हजार और प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच सौ रुपये बढ़ा दिए हैं। हालांकि आशा वर्कर्स सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं। क्योंकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने मानदेय बढ़ाने का जो प्रस्ताव भेजा था, उसे दरकिनार कर दिया गया। वहीं, आशाओं की कई बार उक्त प्रस्ताव पर स्वास्थ्य सचिव से वार्ता भी हुई थी। इस प्रस्ताव में उनके मानदेय में चार हजार रुपये का इजाफा होना था। इसके विरोध में अब आशाओं ने काली पट्टी बांधकर काम करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकारी गल्ला विक्रेताओं का लंबित पड़ा भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपनल से सम्बन्धित कार्मिकों के मानदेय में 10 वर्ष से कम की सेवा वालों के लिए 2000 प्रतिमाह और 10 वर्ष से ऊपर की सेवा वाले कार्मिकों को 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा मुख्य सेवक के रूप में 101 दिन में करीब 330 से ज्यादा फैसले ले लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कोरोना काल में पर्यटन से जुड़े होटल कारोबारियों, टैक्सी चालकों जैसे अनेक प्रभावित लोगों के लिए सरकार द्वारा 200 करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया। उन्होंने कहा हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24000 पदों पर भर्ती एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा मलिन बस्तियों को आने वाले 3 साल में मालिकाना हक मिले इस पर सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है ।। साथ ही जनता की सेवा में समर्पित है। उन्होंने कहा जनता की मांग को देखते हुए सरकार आगे भी कई फैसले लेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। साथ ही विश्व में शक्तिशाली भारत, आत्मनिर्भर भारत के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा हम आने वाले समय में उत्तराखंड को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास हम सभी के सामूहिक विकास से संभव है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, विधायक हरबंस कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।