बढ़ते अपराधों को लेकर सीएम धामी की चेतावनी, उत्तराखंड के शांतिप्रिय माहौल को बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं और आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। महिलाओं पर तो अत्याचारों, हत्या, दुष्कर्म जैसे उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर विपक्ष भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। पिछले कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए। साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा डेमोग्राफी चेंज, धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों में भी जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं, आंकड़ों पर गौर किया जाए तो महिलाओं से जुड़े अपराध लगातार सामने आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब सीएम धामी को सख्त चेतावनी देनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवभूमि उत्तराखंड के लोग शान्तिप्रिय हैं। यदि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहाँ आकर यहाँ की शांत वादियों में अशांति फैलायेंगे और क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो देवभूमि में इसको बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को चिह्नित करने के लिए वृहद् सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। क़ानून अपना काम करेगा। अपराधियों के साथ हम सख़्ती सी निपटेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।