सीएम धामी ने मसूरी में शहीदों को किया नमन, बेघर लोगों ने लगाए नारे-न्याय दो, विधायक जोशी की फिसली जुबान, देखें वीडियो
मसूरी गोलीकांड की बरसी पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीदों को नमन किया। इस मौके पर मसूरी गोलीकांड के शहीद अमर रहे के नारे लगने से साथ ही शिफन कोर्ट के लोगों को न्याय दो न्याय दो के नारे लगे। शिफन कोर्ट से अतिक्रमण हटाने के दौरान 84 परिवार बेघर हो चुके हैं। कार्यक्रम में शिफन कोर्ट का मुद्दा ही छाया रहा। पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने इस मुद्दे को सीएम के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया। कहा कि मसूरी में शिफनकोर्ट के लोगों को कोरोना के समय में के मकानों को ध्वस्त करके रातों रात निकाल दिया गया था। एक महिला ने सीएम से कहा कि हम ये ही निवेदन हमारे घर बनवा दो। शिफन कोर्ट के संदर्भ में सीएम कहा कि का निश्चित रूप से पुनर्वास होना चाहिए। इसके लिए हम पूरी समीक्षा करने वाले हैं। रोपवे का काम शुरू होने से पहले हम शिफन कोर्ट का फैसला करेंगे। इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी मसूरी विधायक गणेश जोशी की जुबान भी फिसली और उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बोल दिया। जैसे ही लोग हंसने लगे तो इस पर जोशी बोले कि 15-20 साल में पूर्व हो जाएंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी शहीदों को नमन किया। कहा कि उनके बलिदान से ही हमें नया राज्य प्राप्त हुआ। नए अवसर प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों के मामलों को उठाने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहा। आंदोलन को जनने का काम खटीमा और मसूरी ने किया था। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। बड़ी घोषणाएं नहीं करेंगे, जो करेंगे उसे पूरा करेंगे। हमने तीन चीजों पर फोकस किया है। सबसे पहले सरलीकरण, दूसरा समाधान, तीसरे नंबर पर समस्या का निस्तारण करेंगे।
उन्होंने एक दिन पहले खटीमा में की गई घोषणाओं को गिनाया। कहा कि आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। आंदोलनकारियों को जो 3100 रुपये की पेंशन दी जा रही है। मृत्यु के बाद उनके परिवार में पत्नी और बच्चों को दी जाएगी। सेवा से निकाले गए आंदोलनकारियों के लिए हाईकोर्ट में पैरवी की जाएगी। उद्योगों में भी आंदोलनकारियों को सेवा का मौका दिया जाएगा। आंदोलनकारियों को समान पेंशन के मामले में उन्होंने कहा कि इस पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता की बात मत करें। अभी बहुत वक्त है। हम जल्द से जल्द निर्णय लेंगे।
नैनीताल सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शंकाएं दूर कीजिए। हम सब आपके साथ हैं। उन्होंने कहा किभले ही विचारधारा कोई हो, पार्टी कोई हो, लेकिन यहां की समस्याओं का हल हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें शहीदों की सौगंध है कि हम उत्तराखंड के विपरीत नहीं जाएंगे।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वास्तव में शिफन कोर्ट के लोग जो एक साल से आवासविहीन हुए हैं। उनकी समस्या निस्तारित करने की जिम्मेदारी हमारी है। पिछली बार जो जमीन दी गई उसमें 32 की व्यवस्था थी और जमीन दी जा रही है। शेष मकान हो रहे हैं और मकान बनवाएंगे। उन्होंने सीएम से कहा कि मसूरी रोपवे का भूमि पूजन तब हो, पहले सभी को मकान दिला दिए जाएं। इसके साथ ही गढ़वाल सभा के भवन बनाने का भी प्रयास हो रहा है। पूर्व विधायक जोतसिंह गुनसोला ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि नियोजन सही तरीके से हो। जवान रोजगार को तरस रहा है। इसके लिए स्थानीय उत्पाद, स्थानीय बाजार को विकसित करना होगा।
मंसूरी राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी में शहीदों की दी श्रद्धांजलि
मसूरी कांड की बरसी पर मसूरी स्थित शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप, केंद्रीय संयोजक मनीष कुमार, मीडिया कमेटी के अध्यक्ष नवीन जोशी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नेगी, जाने-माने लेखक पत्रकार राजनेता इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी और क्रांतिकारी महिला नेत्री बीरा भंडारी और नरेंद्र सेठियाल उपस्थित थे।
घोषणा वीर मुख्यमंत्री
बाद में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मीडिया से कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है। अब कांग्रेस तीन सितंबर से खटीमा में शहीद स्मारक से परिवर्तन यात्रा शुरू कर रही है। इसमें पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस महासचिव एवं अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रतिपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल होंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा यद्यपि नए मुख्यमंत्री ने जनता के हित में कई घोषणाएं की हैं, लेकिन उनका पिछले 20 साल का उत्तराखंड का यह अनुभव रहा है कि चुनाव से पहले की गई घोषणाएं कोरे वायदो से ज्यादा कुछ नहीं होती। घोषणा तभी सही साबित होती हैं जब घोषणा के साथ ही उसका शासनादेश जारी कर दिया जाए। उन कार्यों पर खर्च होने वाले धन की व्यवस्था हो। ऐसे में मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री की घोषणाएं हवा हवाई हैं। भाजपा अब चुनाव से 4 महीने पहले जो अपने ” घोषणा वीर मुख्यमंत्री” से घोषणाए करवा रही है, उससे जनता का कोई भला होने वाला नहीं है ।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने अब निकम्मी सरकार को उखाड़ने की कमर कस ली है। जैसे ही फरवरी 2022 में विधानसभा के चुनाव होंगे, इस सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की जो “जन आशीर्वाद यात्रा’ है वह एक ढकोसला है। जनता के साथ रोज-रोज धोखा देने वाली सरकार जनता के आशीर्वाद की आशा करें। ये हास्यास्पद है।
मसूरी में आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को मंसूरी स्थित शहीद स्मारक में जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद हंसा धनई, बेलमती चौहान, बलबीर नेगी, धनपाल सिंह, राय सिंह बंगारी, मदन मोहन मंमगाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि आज अगर हमें नया राज्य मिला तो इसका श्रेय उन तमाम आंदोलनकारियों को जाता है। जिन्होंने पृथक राज्य की लडाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि भले ही आज हम उन सभी शहीदों को याद कर रहे हैं, लेकिन सही मायने में इन सभी शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी, जब उन तमाम शहीदों के सपनों का प्रदेश बन सके। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाकर रहेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी मसूरी के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र भंडारी, संगठन मंत्री सुमित दयाल, जय गोपाल, मसूरी विधानसभा उपाध्यक्ष शमशेर सिंह शाही, सचिव सुनील पंवार, यूथ अध्यक्ष हरपाल खत्री समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।