सीएम धामी ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रही उत्तराखंड की झांकी मानसखंड का किया निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला, पर गणतंत्र दिवस-2023 परेड के लिये उत्तराखण्ड राज्य की चयनित “मानसखण्ड” की झांकी का निरीक्षण किया। उन्होंने झांकी में सम्मिलित उत्तराखंड के कलाकारों को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति के लिए अग्रिम शुभकानाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने झांकी के संबंध निर्देश दिये कि झांकी का निर्माण उच्चकोटि का किया जाय। इसमें उत्तराखंड राज्य की कला एवं संस्कृति की झलक गणतंत्र दिवस पेरड में देखने का मिले। गणतंत्रदिवस परेड में इस वर्ष उत्तराखण्ड की झांकी में मानसखण्ड के अंतर्गत जागेश्वर धाम, कार्बेट नेशनल पार्क तथा उत्तराखण्ड की प्रसिद्व ऐपण आर्ट को दिखाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मानसखण्ड का उल्लेख स्कन्द पुराण में वर्तमान कुमाँऊ क्षेत्र से है। राज्य सरकार गढवाल मण्डल में होने वाली चारधाम यात्रा की भांति मानसखण्ड मंदिर मालामिशन के रूप में कुमाऊँ क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का चिन्हिकरण करते हुए इनमें आवश्यकतानुसार अवस्थापना सुविधाएं विकसित कर रही है। इससे देशी विदेशी पर्यटको को क्षेत्र की समृद्ध पौराणिक एवं सांस्कृतिक विरासत से परिचित भी कराया जा सकेगा। इससे राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तराखंड झांकी के टीम लीडर/संयुक्त निदेशक केएस चैहान, विशेष कार्याधिकारी राष्ट्रीय रंगशाला शिविर रवि पाण्डे, गुजरात झांकी की टीम लीडर पंकज मोदी उपस्थित थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



