सीएम धामी ने सितारगंज में चीनी मिल के पेराई सत्र का किया शुभारंभ, गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आज सितारगंज के लिए ऐतिहासिक दिन है। सितारगंज किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ से विकास का नया अध्याय शुरू हो रहा है। भविष्य में इस चीनी मिल से बिजली व एथेनॉल का उत्पादन भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार हमेशा किसानों को आधुनिक व सम्पन्न बनाये जाने हेतु कार्यरत है। हम हमेशा किसानो के साथ थे और भविष्य में भी किसानो के साथ खड़े रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखण्ड की विशेष चिंता रहती है, जल्द ही उत्तराखंड में दूसरा एम्स खुलने जा रहा है ताकि लोगो एम्स की तरह सारी चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। उन्होने कहा केन्द्र सरकार के सहयोग से किच्छा से खटीमा रेल लाईन व टनकपुर से बागेश्वर रेल लाईन की मंजूरी मिल गई है। साथ ही जमरानी बांध परियोजना भी स्वीकृत हो चुकी है। उन्होने बताया कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पहाडी और मैदानी किसानों के लिए अलग-अलग कृषि योजनाएं बनाई जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाई जा रही है।
सीएम ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जायेगा। इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। अभी तक 400 से अधिक फैसले लिए है, जिनका शासनादेश भी जारी हो चुका है। उन्होने बताया आशा, आंगनबाडी, उपनल, राज्य आंदोलनकारी, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, भोजन माताओं, पी.आर.डी. जवानों आदि की मांगो पर विचार कर इनका मानदेय बढाया गया। उन्होने कहा जिनकी मांगे छूट गई है, उनको भी शीघ्र पूरा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई खेल नीति के अन्तर्गत ऐसे खिलाडी जिसमे योग्यता और क्षमता है, उनका सारा खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होने बताया महामारी में जो बच्चे अनाथ हो चुक है उन्हे वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3000 रू प्रतिमाह की राशि दी जा रही है तथा शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। नवजात बच्चों की माताओं को जरूरी सामान की महालक्ष्मी किट दी जा रही है। रोजगार के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेरोजगारों को रोजगार के लिए भटकना न पडे। नई खनन नीति बनाने के लिए पब्लिक डोमेंन के माध्यम से लोगो के सुझाव मांगे गए है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बंगाली समुदाय के नमो शुद्र के कारपस फंड तथा संत केसर सिंह छात्रवृति के कारपस फंड को 02 करोड से बढाकर 04 करोड किये जाने की भी घोषणा की।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने बताया कि लम्बे समय से बन्द पड़ी इस चीनी मिल को चलाने का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया था वो संकल्प आज पूरा हुआ। उन्होने कहा हमारी सरकार किसानों के साथ है। उन्होने बताया इस चीनी मिल के खुलने से सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के गन्ना किसानों को फायदा होगा। उन्होने बताया प्रदेश सरकार ने गन्ना का भुगतान समय से किया है और आगे भी समय से किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू0 317 प्रति कुंतल था। शीघ्र प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू० 327 प्रति कुंतल था। मुख्य मंत्री की गई घोषणा के अनुसार अब सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू0 345 प्रति कुण्टल तथा अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू० 355 प्रति कुण्टल हो गया है, जो उत्तर प्रदेश की तुलना में 5/- रू० प्रति कुंतल अधिक है। गत वर्षो में क्रय केंद्रों से गन्ना खरीद पर 11 रुपये प्रति कुंटल का गन्ना भाड़ा किसानों को चुकाना पड़ता था जो आज की घोषणा के 9.50 रुपये मात्र प्रति कुंटल देना होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद करते हुए क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने किसानों को बधाई दी। उन्होने कहा सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के लिए आज बहुत शुभ दिन है। उन्होने कहा इस चीनी मिल को भविष्य में और आधुनिक बनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने क्षेत्र के किसानो की भावनाओं का ख्याल रखा। उन्होने कहा जो भी कार्य सम्भव है वे कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, चीनी मिल के जीएम आरके सेठ, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी आदि उपथित थे।
विभिन्न कार्यों को सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय तथा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के विधान सभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत विभिन्न दो मोटर मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 306.23 लाख रूपये की वित्तय स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 05 निर्माण कार्यों हेतु 283.22 लाख रूपये, मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक में रिंगालगढ़ से दडक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 66.93 लाख रूपये, जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र झबरेडा के अन्तर्गत विभिन्न पांच निर्माण कार्यों हेतु 259.51 लाख रूपये, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अन्तर्गत बसेरा बैण्ड से कूना धन्यारी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु 207.17 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत बड़ेचौरा मोटर मार्ग के किमी0 20 से कैंथोगी मोटर मार्ग के किमी0 1 से 4 तक क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण कार्य हेतु 24.61 लाख रूपये, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में नैनी सेराघाट मोटर मार्ग में पी०सी० द्वारा डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य हेतु 187.68 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के विकासखण्ड जौनपुर में मसोन काण्डी-द्वारागढ मोटर मार्ग के किमी0 17 से परोगी-काण्डी मोटर मार्ग के किमी0 10 तक अवशेष मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 70.56 लाख रूपये, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर के अन्तर्गत ढालीपुर में श्री बाबा बाल किशन मंदिर से वार्ड न० 11, 12 एवं 13 के आन्तरिक मार्गो का पुनः निर्माण एवं सुदृढीकरण के कार्य हेतु 171.02 लाख रूपये, जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत साउथ सिविल लाइन में मैन रोड से (शाकुम्बरी स्वीट) मंदिर की ओर आन्तरिक मार्गों का सी०सी० इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य हेतु 134.91 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र मसूरी में न्यू कैण्ट मार्ग पर पुरानी क्षतिग्रस्त नाली का पुनर्निमाण एवं विस्तार कार्य हेतु 286.86 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 04 कार्यों हेतु 195.32 लाख रूपये, उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत विभिन्न 03 (तीन) कार्यों हेतु 143.11 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत विभिन्न तीन (03) निर्माण कार्यों हेतु 149.84 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।