Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

सीएम धामी ने रिक्त पदों को उम्र में छूट के साथ जल्दी भरने के दिए निर्देश, सातों दिन के लिए दिवस अधिकारी तैनात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही सचिवालय में कामकाज को सुचारु बनाने के लिए सातों दिन के लिए सात दिवस अधिकारी तैनात किए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लिए कोविड राहत सामग्री के वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाय। भर्ती प्रक्रिया के में तेजी लाने के साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए निश्चित समय सीमा तय की जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रियाओं में अधिकतम आयु में एक साल छूट प्रदान करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को रोजगार एवं स्वोरजगार से जोड़ना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरी योजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं रखी जाए। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द वर्द्धन, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, सौजन्या, एसएन पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव अरूणेन्द्र चौहान, सचिव अधिनस्थ सेवा चयन आयोग संतोष बडोनी उपस्थित थे।

दस वाहनों को दिखाई झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यू केंट रोड, हाथीबड़कला से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए कोविड राहत सामग्री की 10 गाड़ियों का फ्लैग ऑफ किया। यह राहत सामग्री मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1500 परिवारों को वितरित की जायेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
दिवस अधिकारी तैनात
सीएम ने सचिवालय में शासकीय कार्यों में सहयोग के लिए दिवस अधिकारी नामित किए। इनमें सोमवार के लिए अनुसचिव दिनेश सिंह बड़थ्वाल, मंगलवार के लिए उपसचिव अनिल जोशी, बुधवार के लिए अनुसचिव दिनेश यादव, गुरुवार के लिए दिनेश सिंह बड़थ्वाल, शुक्रवार के लिए अनुसचिव प्रेम सिंह, शनिवार के लिए उपसचिव अनिल जोशी, रविवार के लिए दिनेश यादव को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *