अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता के सीएम धामी ने दिए निर्देश, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
एक्टिवा और बाइक बरामद
जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पुलिस क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला नम्बर 2, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में एसआईटी प्रभारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 1/22 से संबंधित ग्रे कलर की एक्टिवा व ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके अतिरिक्त एसआईटी ने उपरोक्त प्रकरण में रिजॉर्ट में पूर्व में कार्य कर चुके दंपती व अन्य संबंधित को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
बता दें कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की कथित तौर पर भाजपा के निष्कासित नेता के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों ने मेहमानों को “स्पेशल सर्विस” देने से इनकार करने पर हत्या कर दी थी। पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। इस मामले को लेकर उत्तराखंड से लेकर पूरे देश में आक्रोश है। उत्तराखंड में कई जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।