सीएम धामी ने दी मास्क लगाने और शारीरिक दूरी की सलाह, आप खुद पर भी अमल कर लें जनाब
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने अब फिर से दुनिया के अन्य देशों में भी हलचल मचा दी है। फिर से कोरोना के नियम याद किए जा रहे हैं, जिन्हें लगभग सभी छोड़ चुके थे। हालांकि उत्तराखंड में नए संक्रमण के मामले में राहत है, फिर भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता से नियमों के पालन की अपील की है। अब देखना है कि पहले वे खुद इन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में तेजी आ गई है। कार्यक्रम करने से किसी को कोई परेशानी भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये दलों का अपना निजी मामला है। सिर्फ कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी है। जो उत्तराखंड में भी नहीं हो रहा है। न तो किसी राजनीतिक दल के लोग ही नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही धार्मिक, सामाजिक या अन्य संगठन के लोग। सब के सब नियमों का पालन न करके कोरोना के संवाहक बन सकते हैं। क्योंकि अब यदि किसी को कोरोना हो रहा है तो उनमें ऐसे लोगो भी शामिल हैं, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके हैं। कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज में 281 संक्रमितों में अधिकांश को दो डोज लग चुकी थी।
अब कोई कहेगा कि कोरोना की सुरक्षा के लिए नियम क्या हैं। शायद कुछ तो भूल भी गए होंगे। इसलिए यहां इन नियमों के बारे में बताया जा रहा है। किसी वस्तु और व्यक्ति को छूने पर हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना जरूरी है। मुंह और नाक मास्क से ढका होना चाहिए। वहीं, तीसरा नियम से है कि दो या इससे अधिक व्यक्ति जब भी निकट आएं तो उनके बीच कम से कम छह फीट की दूरी जरूर हो।
सीएम ने की अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो।





