Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 13, 2024

बीजेपी महानगर प्रशिक्षण वर्ग में सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां, बोले-आने वाला दशक उत्तराखंड का

देहरादून में महानगर बीजेपी का तीन दिनवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

देहरादून में महानगर बीजेपी का तीन दिनवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। हमने इस संबंध में सभी विभागों को 3 वर्ष अर्थात 2025 तक तथा 10 वर्ष के संकल्पों के साथ योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में स्थान मिले।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने चार धाम यात्रा का सफल संचालन किया है। इसमें लगभग 27 लाख तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। साथ ही हम समान नागरिक कानून की दिशा में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने संकल्प पत्र के अनुसार वर्ष में 3 गैस सिलेंडर देने के लिए हमने 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। साथ ही सफाई मित्रों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इसे बढ़ाकर 1500 कर दिया है। तथा परिवार में अब पति पत्नी दोनों को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व में केवल 1 सदस्य को ही इसका लाभ मिला करता था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमने कड़ा प्रहार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य का कोई भी नागरिक फोन नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार की सूचना दे सकता है। उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
धामी ने कहा कि हम अपने चुनावी संकल्प पत्र के अनुरूप निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम और तप का ही परिणाम है कि पिछले विधानसभा चुनाव सहित कई चुनावों से यहां शत-प्रतिशत परिणाम मिल रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता अपनी राष्ट्रभक्त विचारधारा एवं केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिबध रहते हैं।
इससे पूर्व प्रदेश भाजपा के सह सोशल मीडिया प्रभारी परितोष बंगवाल ने दसवे सत्र में सोशल मीडिया की समझ तथा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने ग्यारवे सत्र में व्यक्तित्व विकास”विषयों पर उद्बोधन कर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय समापन दिवस पर महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर महानगर प्रशिक्षण प्रमुख रविंद्र कटारिया,भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन चौहान, सतेंद्र नेगी, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, आईटी प्रभारी अनुराग भाटिया, सह सोशल मीडिया प्रभारी भुवनेश कुकरेती, सौरभ कपूर, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, व्यवस्था प्रमुख सिद्धार्थ अग्रवाल, सह प्रमुख आनंद सागर, राजेंद्र ढिल्लो, पार्षद आलोक कुमार, पूर्व पार्षद गोविंद मोहन, सरदार सोनू सिंह, कमली भट्ट, सुमन सिंह, ममता बड़ौला सहित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा महानगर पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री, विभाग प्रकल्प एवं प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक एवं सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page