दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने को सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजा प्रस्ताव, उपराज्यपाल ने ठुकराया
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच सप्ताह के अंत में लागू कर्फ्यू को हटाने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा।
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच सप्ताह के अंत में लागू कर्फ्यू को हटाने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा। इसके तहत बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड इवन सिस्टम भी हटाने का प्रस्ताव था। साथ ही प्राइवेट दफ्तर 50 फीसद क्षमता के साथ चलाने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी, लेकिन उप राज्यपाल ने अभी इस पर असमति जताई है। सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल दफ्तर के मुताबिक, वीकेंड कर्फ्यू हटाने और बाज़ार से ऑड ईवन व्यवस्था खत्म करने का फैसला कोरोना के हालात और सुधरने पर लिया जाएगा। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने पर सहमत हैं।देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48 फीस है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है। ये मौत तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है।
वहीं देश में कोरोना कोविड-19 के नए मामलों में रोजाना तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 347254 नए केस दर्ज किए गए। एक दिन में 703 मरीजों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 488396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।





