टीम इंडिया से छटे संकट के बादल, सभी खिलाड़ी निकले कोरोना निगेटिव, होगा मैनचेस्टर टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट पर छाए काले बादल छट गए हैं। अब पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई। ऐसे में इस मैच के होने का रास्ता साफ हो गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट पर छाए काले बादल छट गए हैं। अब पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई। ऐसे में इस मैच के होने का रास्ता साफ हो गया। इससे पहले टीम इंडिया का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कल कहा था कि अभी ये भी पता नहीं कि अंतिम टेस्ट मैच होगा या नहीं। इंग्लैंड बोर्ड ने पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने ‘वॉकओवर’ देने की बात तक कह दी थी। इंग्लैंड ने बीसीसीआई से कहा था कि अगर वह पांचवां टेस्ट रद्द करना चाहती है तो आखिरी टेस्ट में हार मान ले। ईसीबी ने बीसीसीआई को मैनचेस्टर टेस्ट में वॉकओवर देने का ऑफर दिया था, जिसे बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था। बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि यदि टीम के खिलाड़े का कोरोना टेस्ट निगेटिव आए तो टीम पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वजह से गुरुवार को भारतीय टीम अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाई थी।भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं।
मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के संक्रमित पाये जाने के बाद सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। गांगुली ने कोलकाता में मिशन डोमिनेशन’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा था कि इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं। उम्मीद है कि मैच होगा। खिलाड़ियों के आरटी पीसीआर परीक्षण के नतीजों का अभी इंतजार है।





