उत्तराखंड में छाने लगे हैं बादल, पर्वतीय जिलों में जंगल की आग की धुंध, इस दिन होगी तेज बारिश, तब बुझेगी आग
अब तो उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझाने को लेकर प्रकृति का ही सहारा है। भले ही भाषण व बातों में सरकार और प्रशासनिक अमला कितने भी दावे करे, लेकिन सच्चाई कुछ अलग है। बस्तियों तक पहुंचने वाली आग को जरूर बुझाया जा सकता है, लेकिन सुदूर जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सिर्फ एकमात्र उपाय बारिश ही है। ऐसे में यदि सब कुछ अनुमान के मुताबिक चला तो आज से उत्तराखंड का मौसम बदलना शुरू हो रहा है। आगामी नौ अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहेगा। सात अप्रैल को तो तेज बारिश का अनुमान है। इससे जंगलों में लगी आग पर कुछ काबू पाया जा सकता है।
उत्तराखंड में जंगलों की आग की स्थिति
इस मर्तबा सर्दियों से जंगल धधक रहे हैं और अब तक 1291 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है। ऐसे में चिंता ये बढ़ गई है कि अगले तीन महीनों में जब पारा चरम पर रहेगा, तब क्या स्थिति होगी। जानकारों का कहना है कि इस सबको देखते हुए जंगल की आग पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की दरकार है। हेलीकाप्टर की मदद तो ले ली गई है। वहीं, जनसामान्य को भी प्रशिक्षण देकर वनाग्नि प्रबंधन में शामिल करना होगा।
पारा बढ़ने के साथ आग की घटनाएं भी बढ़ीं
राज्य में इस मर्तबा अक्टूबर से शुरू हुआ जंगलों के सुलगने का क्रम अब पारे की उछाल के साथ ही तेज हो चला है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्र के जंगलों में आग अधिक धधक रही है। पूर्व में जब इस संबंध में जांच पड़ताल कराई गई तो बात सामने आई कि बारिश व बर्फबारी कम होने के कारण जंगलों में नमी कम हो गई है। नतीजतन वहां घास सूख चुकी है। परिणामस्वरूप पहाड़ियों पर आग तेजी से फैल रही है।
कहीं हल्के बादल तो कहीं धुंध
आज पांच अप्रैल की बात करें तो उत्तराखंड में देहरादून सहित मैदानी इलाकों में धूप है। कुछ एक स्थानों पर अब हल्के बादल छाने लगे हैं। पर्वतीय इलाकों में भी कहीं कहीं हल्के बादल हैं। कई जिलों में तो आसमान पर कुछ ही नजर नहीं आ रहा है। कारण ये है कि जंगलों में लगी आग के चलते रुद्रप्रयाग सहित कई जिले धुंध छाई है।
आज से अगले चार दिन के मौसम का अनुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आज पांच अप्रैल और छह अप्रैल का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी की भी संभावना है। शेष इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
यही नहीं, उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बिजली चमकने की भी संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं।
छह अप्रैल को भी इसी तरह की स्थिति बने रहने का अनुमान है। इस दिन कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। 30 से 40 किमी की गति से हवाएं चलेंगी।
पहाड़ों में होगी तेज बारिश
सात अप्रैल का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। 3200 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई पर हिमपात होगा। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि स्थानों पर ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। राहत की बात ये है कि इस दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे जंगल की आग भी नियंत्रित हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
आठ अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क करेगा। नौ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।