Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 14, 2025

उत्तराखंड के तीन जिलों में बादल फटा, पांच की मौत, 13 लोग लापता, 12 घायल, सीएम ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

उत्तराखंड में बारिश अब आफत लेकर आ रही है। उत्तराखंड में शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इनमें अब तक पांच लोगों की मौत और 13 लोगों के लापता होने की खबर है। भारी बारिश से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राज्य की 282 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें से 32 सड़कों पर आज यातायात बहाल कर दिया गया। देहरादून, पौड़ी और टिहरी समेत तीन जनपदों में बदल फटने की घटना हुई हैं। इनमें अब तक पांच लोगों की मौत और 13 लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल लाया गया। भारी बारिश के चलते अभी तक प्रदेश में 34 मकानों के क्षतिग्रस्त होने और 73 पशुओं की मौत की भी खबर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कीर्तिनगर क्षेत्र में सुबह 7 बजे ग्राम कोठार में 14-15 कमरों का आवासीय भवन भूस्खलन होने से मलबे में दब गया है। जिससे 80 वर्षीय बचनी देवी दब गई है। आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आपदा में लापता लोगों की खोजबीन को लेकर एनडीआरएफ और एसटीएफ लापता लोगों की खोज में जुट गई थी। पौड़ी जिले के यमकेश्वर में बादल फटने से मकान ढह गया। इसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं, टिहरी जिले में जौनपुर ब्लाक के ग्वाड़ गांव में मलबे से दो शव बरामद किए गए। यहां एक ही परिवार के सात लोग मकान के मलबे में दब गए थे। इनमें राजेंद्र पुत्र स्व. गुलाब सिंह और उनकी पत्नी सुनीता के खव बरामद कर लिए गए हैं। पांच लोगों की तलाश जारी है। इधर देहरादून में सौंग नदी में एक व्यक्ति स्कूटी सहित बह गया। जिसका पता नहीं चल पाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून में बारिश से मची आफत
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने से सात घर बहने की सूचना है। शेरकी गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। वहीं, देहरादून में रायपुर थानो रोड पर सौंग नदी पर बना पुल भी भारी बारिश से ध्वस्त हो गया। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मौके का निरीक्षण किया। इसी स्थान पर दो युवक स्कूटी सहित नही में गिर गए। इनमें एक किसी तरह बच गया, लेकिन दूसरा बह गया। नदी में ही एक कार भी मिली। इसमें महिला सहित कई व्यक्ति घायल अवस्था में हैं। उसका भी रेस्क्यू किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। टौंस और बरोनी नदी सहित बरसाती नाले उफान पर हैं। तेज वर्षा के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही टपकेश्वर महादेव मंदिर के भीतर भी मलबा घुस गया। वहीं, पहाड़ों में भूस्खलन के चलते सड़कें बार बार अवरुद्ध हो रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारु करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार भी मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने रायपुर आपदा क्षेत्र के मालदेवता झोल, कुमाल्डा, शेरकी, पीपीसीएल, सरखेत गांवों का सघन दौरा किया व पीडितों के घरों में जाकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान माहरा ने भारी बरसात एवं दैवीय आपदा से ध्वस्त सौडा पुल एवं विभिन्न क्षेत्रों में जानमाल को हुए नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन नदी में समा गई हैं। चार परिवरों के मकान ध्वस्त हुंए हैं। लोग तिरपाल के नीचे खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं और जैसे-तैसे रात गुजार रहे हैं। महरा ने आपदा में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से आपदाग्रस्त लोगों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानान्तरित करने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)


इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, पूर्व विधायक राजकुमार, महेन्द्र सिह नेगी, डॉ जसविन्दर सिंह गोगी, मनीश नागपाल, मीडिया पेनेलिष्ट शिशपाल सिंह बिष्ट, सूरत सिंह नेगी, लाखीराम विजल्वाण, कवीन्द्र सिंह इष्टवाल, नवनीत सती, दिनेश रावत, अशोक गुप्ता, वीर सिंह आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीडियो में देखें देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में तमसा नदी का रौद्र रूप

बंद ही रही हैं सड़कें
शुक्रवार से लगातार बारिश होने के कारण देहरादून में जलभराव की समस्या भी बनी हुई है। सड़कें तालाब बनी हुई हैं। देहरादून-मसूरी हाइवे गलोगीधार के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण करीब दो घंटे बंद रहा। टौंस व बरोनी नदी उफान पर आ गई। रायपुर, मालदवेता, कुठालगेट, मसूरी, भोगपुर, सहस्रधारा, नरेंद्रनगर (टिहरी) आदि क्षेत्र में कल दो घंटे में 90 मिमी से अधिक वर्षा हुई। NH-58 श्रीनगर से देवप्रयाग के बीच शिवमूर्ति, तोता घाटी एवं अन्य जगह मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। इसे खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। नरेंद्र नगर में भी होटल चाचा भतीजा के पास यातायात बाधित है। रानीपोखरी से वाया नरेंद्र नगर जाने वाला मार्ग भी बाधित है। उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास बाधित यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु होने के बाद दोबारा भूस्खलन होने से यह फिर बंद हो गया। मसूरी शहर की सड़कों मोतीलाल नेहरू मार्ग, गांधी चौक पर पानी के साथ रोड़ी बहकर आने से सड़क पर जमा हो गई। कैम्पटीफाल में भी उफान आने से पुलिस ने एहतियातित कदम उठाते हुए मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों व यहां मौजूद पर्यटकों को हटा दिया। फिलहाल पर्यटकों के झरने में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून और पौड़ी में स्कूलों की छुट्टी
भारी बारिश के चलते देहरादून जिले के सभी स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। देहरादून में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डा. मुकुल कुमार सती ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। शनिवार की सुबह जब बच्‍चे स्कूल पहुंच गए तब छुट्टी का आदेश आया। इससे बच्चे और अभिभावक परेशान हुए। स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच छुट्टी की सूचना दी। भारी वर्षा में स्कूल पहुंचकर अब बच्‍चे वापस लौटे। उधर, पौड़ी जिले में भी स्‍कूलों की छुट्टी कर दी गई। जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशानुसार मौसम खराब होने/अतिवृष्टि होने के कारण शनिवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त आंगनबाड़ी और 12वीं तक के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्‍कूल बंद रहेंगे। शिक्षक एवं प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में यथावत पहुंचेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आज के मौसम का हाल
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। फिलहाल एक सप्ताह तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने आज के दिन यानि कि 20 अगस्त के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश से दो दिन भारी गर्मी से भी निजात मिलने की संभावना है। इसके बाद तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। ऐसे में आज गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। आज रविवार की सुबह से देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चमोली, बागेश्वर और देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार की संभावना है। आज देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

आगामी मौसम का पूर्वानुमान
21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बौछार और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत आदि जिलों में अनेक स्थानों पर, शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कल 21 अगस्त को बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट, 24 अगस्त को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मौसम का हाल

तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो शनिवार 20 अगस्त को देहरादून में सुबह सात बजे तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 21 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। साथ ही अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रह सकता है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *