रुद्रप्रयाग में बादल फटा, आज कई जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट, 72 साल बाद अगस्त माह में पड़ी भारी गर्मी
रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में बादल फटने से नुकसान
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा, जबकि खेत भी बह गए। ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। हालांकि, तीन दुधारू पशुओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि विकास खंड की ग्राम पंचायत छिनका में बादल फटने से मेहडखोला में भारी मात्रा में मलबा आधा दर्जन घरों में घुस गया। इससे पानी के साथ खेत भी बह गए। इस घटना में तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। बादल फटने की सूचना पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पीड़ित परिवारों को राहत राशि बांटी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून में अगस्त माह में 72 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी
सोमवार और मंगलवार को देहरादून में अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 72 साल में अगस्त में यह दून का सर्वाधिक तापमान है। इससे पहले वर्ष 1949 में अगस्त में 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जोकि आल टाइम रिकार्ड है। इसके बाद वर्ष 2021 तक अगस्त में कभी भी पारे ने 36 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को नहीं छुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल, इन जिलों में है ओरेंज अलर्ट
बुधवार 10 अगस्त की सुबह देहरादून सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही धूप खिल गई। हालांकि, ऐसा अक्सर हो रहा है और दोपहर बाद जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन अब बारिश ज्यादा देर तक नहीं हो रहाी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
11 अगस्त को भी मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दिन देहरादून, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में काकाशी बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना है। इससे इन जिलों और इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 12 अगस्त को पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। 13 और 14 अगस्त को पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो 10 अगस्त की सुबह साढ़े दस बजे तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री तक रहने की संभावना है। कल अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आ सकती है। इसके बाद दो दिन यानि कि 12 व 13 अगस्त को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है। फिर तापमान में गिरावट आएगी और 14 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 29 डिग्री तक रह सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।