उत्तराखंड में आज मौसम साफ, कल से फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर
उत्तराखंड में आज शुक्रवार 27 जनवरी को अधिकांश इलाकों में मौसम साफ है। हालांकि, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। वहीं, देहरादून सहित आसपास के इलाकों और पर्वतीय जिलों में भी सुबह से धूप खिल गई। फिलहाल इन दिनों सर्दी से काफी राहत है। कारण ये है कि देहरादून में ही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच रहा है। कल से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल 28 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में कोहरा छाएगा। 29 और 30 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं, 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। 31 जनवरी को पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी, वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 और 30 जनवरी के लिए दो जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून में कहीं कहीं भारी बारिश और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीतील, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। आकाशीय बिजली चकमने के साथ ही कहीं कहीं तेज बौछार भी पड़ सकती हैं। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
शुक्रवार 27 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। कल 28 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। 29 जनवरी से लेकर तीन फरवरी तक अधिकतम तापमान 16 डिग्री से लेकर 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से लेकर 11 डिग्री तक रहने की संभावना है। इस बीच देहरादून में 27, 29 व 30 जनवरी, दो और तीन फरवरी को बादल रहेंगे। इस बीच 30 जनवरी को देहरादून में ठीकठाक बारिश की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।