पानी में धोए बगैर साफ करें जूते, घर में रखी चीजों से हो जाएगी सफाई, नहीं होंगे खराब
अक्सर लोग स्पोर्ट्स शू या दूसरे जूतों को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो अब वाशिंग मशीन में ही जूतों को डाल देते हैं। पानी से धोने का तरीका लेदर और स्वेड शूज के अलावा हर तरह के मटेरियल वाले जूतों के लिए कारगर साबित तो होता है, लेकिन ऐसे जूतों को सुखाना भी अपने आप में एक बड़ा काम है। हालांकि, इन तरीकों से जूते तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कमजोर पड़ने लगते हैं। पानी डालने से कपड़े के जूतों में तो चमक कम होने लगती है। साथ ही जूते भी कमजोर पड़ने लगते हैं। साथ ही इसमें समय भी अधिक लगता है। हम आपको बिना पानी के जूतों को साफ करने के कुछ आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं। इससे आप मिनटों में जूते चमका सकते हो, साथ ही जूतों की मजबूती पर भी असर नहीं पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ड्राई ब्रश का करें इस्तेमाल
सबसे पहले आप अपने जूतों को ड्राई ब्रश की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें। ऐसा करने से जमा धूल और कीचड़ साफ हो जाएंगे। साथ ही आधी गंदगी निकल जाएगी। आप इसके लिए मीडियम सॉफ्ट शू ब्रश या टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
जूते को साफ करने के लिए दाग-धब्बे वाली जगह पर टूथपेस्ट को लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ समय के बाद जब गंदगी हट जाए उसके बाद टिशू पेपर या सूती कपड़े की मदद से साफ कर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माइल्ड क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं
आप गर्म पानी लें और इसमें थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट सोप मिला लें। अगर आपका जूता सफेद है तो आप इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं और इसे पेस्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेस्ट को आप जूते में लगा सकते हैं। फिर आप एक गीले कपड़े की मदद से जूतों को रगड़ें और साफ करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इसके साथ नींबू में पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन के गुण पाए जाते है। सफाई(जूतों से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर करने के हैक्स) के नजरिये से इन दोनों का मिश्रण काफी पावरफुल होता है। ऐसे में आप इसकी मदद से अपने जूतों पर लगे दाग-धब्बों को साफ कर सकते है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में बेकिंग पाउडर और नींबू रस को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से जूते के दाग वाले हिस्से पर रगड़ कर छोड़ दें। सूखने के बाद जूते को कॉटन कपड़े की मदद से पोंछ लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इरेजर से करें जूते के सोल साफ
इरेजर की मदद से आज-तक हम सभी पेंसिल से लिखा हुआ वर्क मिटाते हैं। क्या आपको पता है कि आप इससे जूते पर लगे दाग हटा सकते हैं। इसके लिए आपको जूते के गंदे सोल पर इरेजर को रगड़ना पड़ेगा।
विनेगर की मदद से करें जूते साफ
विनेगर की मदद से जूतों को साफ करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको केवल विनेगर और एक सॉफ्ट ब्रश की जरूरत है। जूते साफ करने के ब्रश को विनेगर में भिगो लें। इसके बाद जूतों पर हल्के हाथ से रगड़ें। इसके बाद देंखेगे की गंदा जूता साफ होकर चमकने लगेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एयर ड्राई करें
जूतों की सफाई के बाद आप रूम टेम्परेचर में जूतों को एयर ड्राई कर लें। इन्हें धूप में रखने से बचें। ऐसा करने से इनका रंग खराब हो सकता है। आपका शूज बिल्कुल नया जैसा चमकेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।