दिल्ली में एक सप्ताह तक आनलाइन होगी क्लास, वर्क फ्राम होम रहेंगे कर्मचारी, फिर लग सकता है लॉकडाउन
दिल्ली सरकार ने शनिवार को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई। इसमें चार बड़े कदमों का ऐलान किया गया है। बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में ऑफलाइन क्लास एक हफ्ते के लिए बंद होंगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के स्कूल सोमवार से पूरी तरह से आनलाइन क्लास के साथ संचालित किए जाएंगे। सभी निर्माण गतिविधियां बंद हो जाएंगी और सरकारी कार्यालय के कर्मचारी घर से काम करेंगे। यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी में फैली जहरीली धुंध के चलते लिया गया है। शहर का प्रदूषण स्तर लगभग एक सप्ताह से बढ़ा हुआ है।
दिल्ली और NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के नाराजगी जाहिर करने के कुछ घंटों बाद दिल्ली सरकार यह फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इसपर तुरंत नियंत्रण के लिए उपाय करने चाहिए। सीजेआई ने कहा कि हमें तत्काल नियंत्रण के उपाय चाहिए। जरूरत पड़ी तो 2 दिन के लॉकडाउन या कुछ और सोचें। वरना लोग कैसे रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति और सरकार से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। CJI एन वी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।