विधायक के टिकट को लेकर आप में दावेदारी, क्या कर्नल की टीम में खिलाड़ी भी होंगे शामिल
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी ताकत लगा रही है। वहीं, टिकट के दावेदारों ने भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है।

कर्नल की टीम
कर्नल की टीम में वैसे तो हर तरह के लोग काम कर रहे हैं। साथ ही उनकी टीम में युवा वर्ग की संख्या भी काफी जुड़ी है। जो पार्टी के प्रचार के साथ ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। इस तरह की टीम यूथ फाउंडेशन से करीब दस हजार युवाओं के जुड़े होने का दावा किया जाता है। इस संगठन के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। चाहे कोरोनाकाल में लोगों की मदद हो या फिर आपदा के समय राहत कार्य हों, इस टीम के युवा सक्रिय नजर आते हैं। अबकी बार भी आपदा में टीम के सदस्य हर प्रभावित क्षेत्र में जाकर सेवा कार्य में जुटे हैं।
टिकट का किया दावा, जुड़ सकती है खिलाड़ियों की टीम
अब देहरादून में राव स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक विपिन कुमार ने भी देहरादून में राजपुर विधानसभा सीट के टिकट की दावेदारी ठोकी है। यदि उनकी दावेदारी सफल होती है तो निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी से चुनावों में खिलाड़ियों का एक बड़ा तबका जुड़ सकता है। ऐसे में देखना है कि ये दावेदार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को किस तरह से अपने पक्ष में मनाने में सफल हो सकते हैं।
राव स्पोर्टिंग क्लब
राव स्पोर्टिंग क्लब देहरादून के डीएल रोड क्षेत्र में संचालित हो रहा है। इस एकेडमी की स्थापना विपिन कुमार ने वर्ष 1991 में की थी। यहां बच्चों से लेकर युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है। विपिन कुमार के मुताबिक अब तक क्लब से करीब तीन हजार से ज्यादा युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उपलब्धियां
राव स्पोर्टिंग क्लब के प्रशिक्षण ले चुके गौरव सिंह रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आदित्य उत्तराखंड की सेठी विजय हजारे टीम में खेल चुके हैं। भानू प्रताप सीके नायडू अंडर 23 में खेल चुके हैं। काशीपुर में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयन कैंप का दीपांकर रमोला भी हिस्सा बन चुके हैं। सीके नायडू अंडर 25 कैंप में तीन युवाओं का हाल ही में चयन हुआ। जो 60 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। इनमें अब आपस में मैच कराने के बाद प्रदेश की टीम बनाई जानी है।
रह चुके हैं पार्षद
विपिन कुमार ने वर्ष 2008 में नगर निगम के वार्ड नौ से पार्षद का चुनाव लड़ा था और वह जीत भी गए थे। अब ये वार्ड 13 हो गया है। तब उनके चुनाव में युवाओं की अच्छी खासी टीम प्रचार में उतरी थी। इनमें बेरोजगार, खिलाड़ी आदि हर प्रकार के युवा शामिल थे। वह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे। इसी साल सात जून को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अब वह टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। देहरादून के डीएल रोड निवासी विपिन कुमार के मुताबिक, युवा खिलाड़ियों की इच्छा है कि उनका भी प्रतिनिधित्व सरकार में हो। उनके कहने से ही वह आम आदमी पार्टी में राजपुर सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि उन्हें मौका मिला आप को खिलाड़ियों की टीम भी मिल जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।