Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 17, 2025

कांग्रेस मुख्यालय में सिविल सोसाइटी की बैठक, हल्द्वानी की घटना को लेकर डीएम और एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में हल्द्वानी के मलिक फार्म क्षेत्र में घटित घटना के संदर्भ में इंडिया एलायंस और सिविल सोसाइटी की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से इस घटना को निंदनीय एवं दुखद करार दिया गया। साथ ही जनता से आपसी सामाजिक सौहार्द भाईचारे एवं शांति को कायम रखने की अपील की गई। बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन की लापरवाही, लोकल इंटेलिजेंस की विफलता और सरकार की उदासीनता को इस घटना का मुख्य कारण बताया। साथ ही सरकार से अपील की कि तत्काल वहां के डीएम और एसएसपी को बर्खास्त किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि आठ फरवरी की शाम को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण करार दिए गए मदरसे और नमाजस्थल को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान पुलिस, प्रशासन की टीम पर पथराव हो गया था। हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। फायरिंग करनी पड़ी। पथराव के दौरान छह लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 60 पुलिस कर्मियों के साथ ही तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए। भीड़ ने कई वाहनों को जला डाला। साथ ही थाने में भी आग लगा दी। हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि वहां पर आवश्यक सावधानी बरती जानी चाहिए थी। साथ ही बिना होमवर्क किए जल्दबाजी में जो कार्यवाही हुई, वह किसी तरीके से भी उचित नहीं है। सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय हुआ कि इस घटना के संदर्भ में राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाए। इसके लिए दोनों से समय मांगा गया है। साथ ही इस मामले को लेकर कल 10 फरवरी की सांय पांच बजे गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सम्मुख संयुक्त रूप से शान्ति के लिए प्रार्थना की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी की घटना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पूरी तरह से प्रशासनिक चूक और विफलता का मामला है। इस घटना से बचा जा सकता था, किन्तु जानबूझकर प्रशासन और सरकार की ओर से ऐसी परिस्थितियां पैदा की गई और इसके परिणामस्वरूप यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। हल्द्वानी की घटना में हताहत और घायल हुए सभी लोगों के प्रति इस मौके पर संवेदनाएं व्यक्त की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वक्ताओं ने कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की छूट नहीं होनी चाहिए। सरकार और शासन प्रशासन को इस घटना से सबक लेकर आवश्यक सतर्कता बरतनी चाहिए। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुर्नावृति न हो, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर कांग्रेस पार्टी और इंडिया एलायंस के सहयोगी राजनीतिक दल और सिविल सोसाईटी यह मांग करती है कि इस प्रकार की घटनाओं पर किसी भी प्रकार की राजनीति नही होनी चाहिए। हम सभी सदैव शान्ति और आपसी सोहार्द में विश्वास करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ऐसी घटनाओं पर ओछी राजनीति और बयानबाजी कर रही है, जो किसी भी तरह से सही नहीं है। उससे बचा जाना चाहिए। इस प्रकार की घटनाओं से किस राजनीतिक दल को लाभ होता है, यह भी देश की जनता भली भांति जानती हैं। सरकार को अपना दायित्व निभाते हुए इस घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच करनी चाहिए। दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मदरसा ध्वस्त करने गई टीम पर हमला, पिता पुत्र सहित छह की मौत, वाहनों को किया आग के हवाले, हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू
वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर लम्बे समय से चल रही कार्यवाहियों पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि प्रशासन बिना नोटिस दिए पक्षपात पूर्ण और गैरकानूनी एवं मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहा है। इससे इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा हो रही हैं। बैठक में सरकार से मांग की गई है कि कोई भी कार्रवाई करने से पहले लोगों के पुनर्वास जनसुनवाई और मानवीय मूल्यों और न्यायालय के आदेशों का भी पूर्णतः पालन होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि मलिक फार्म को लेकर 14 फरवरी की हाईकोर्ट में डेट लगी है, फिर जल्दबाजी में की गई यह कार्यवाही कई सवाल खड़े करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरीमा मेहरा दसौनी, सीपीआई से समर भंडारी, सीपीएम से राजेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, इंसानियत मंच से रवि चौपडा, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोचन भटट, सीपीएम माले के इन्द्रेश मेखुरी, आम आदमी पार्टी से उमा सिसोदिया, रविन्द्र सिंह आनन्द, महिला मंच से निर्मला बिष्ट, समाजवादी पार्टी से सुरेश यादव, सर्वोदय नेता हरबीर सिंह कुशवाह, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, याकुब सिद्धिकि, अमरजीत सिंह आदि ने भाग लिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page