मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू का हस्ताक्षर अभियान शुरू, फुटपाथ व्यावसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ सचिवालय कूच
टिहरी जनक्रांति के शहीद नागेंद्र सकलानी की शहादत दिवस के मौके पर सेंटर ऑफ इंडियन्स ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केंद्र और प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। वहीं, विभिन्न राजनैतिक दलों, मजदूर संगठनों तथा सामाजिक संगठनों ने रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ सचिवालय कूच किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के देहरादून में राजपुर रोड स्थित कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद नागेंद्र सकलानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज नागेंद्र सकलानी के विचार को जिंदा रखते हुए गरीब मजदूरों के संघर्ष को आगे बढ़ाया जाना ही सच्ची श्रधांजलि होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज पूरे उत्तराखंड में मोदी व धामी सरकार की जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। सीटू के सदस्य घर -घर जा कर आठ सूत्रीय मांग पत्रों पर हस्ताक्षर करवाएंगे। इस अभियान का समापन 23 जनवरी 2024 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर होगा। इसी दिन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजे जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, भगवंत पयाल, रविन्द्र नौडियाल, एसएस नेगी, जानकी चौहान, मोनिका, जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष इंदु नौडियाल, महामन्त्री दमयंती नेगी, एसएफआई के प्रांतीय महामन्त्री हिमांशू चौहान, शैलेंर परमार, बंटी कुमार सूर्यवंशी, अमजद, सुनीता रावत, मामचंद, कमला गुरंग आदि सीटू के सदस्य उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फुटपाथ व्यावसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ सचिवालय पर प्रदर्शन
देहरादून में विभिन्न राजनैतिक दलों, मजदूर संगठनों तथा सामाजिक संगठनों ने रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ तथा उन्हें यथावत रोजगार करने देने की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया। ये जुलूस सचिवालय तक पहुंचा। जहां सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशासन की ओर उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने ज्ञापन लिया। साथ ही शीघ्र वार्ता का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार जिलों में वैन्डर्स जोन घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने देहरादून में गांधी पार्क के निकट न्यू इन्दिरा मार्केट से सचिवालय तक कूच किया गया। सचिवालय से कुछ पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। प्रदर्शन में सीपीएम, सपा, जेडीएस, सीआईटीयू, भीम आर्मी, एटक, चेतना मंच, इफ्टा, जनवादी महिला समिति, उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम, एसएफआई, अम्बेडकर युवक संघ, उतराखंड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद आदि अनेक संगठन शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं मुख्य मांगे
-फुटपाथ, रेहड़ी, पटरी व्यवसासियों का सभी प्रकार का उत्पीड़न बन्द हो।
-सभी फुटपाथ एवं रेहड़ी, पटरी व्यवसायियों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार हो।
-सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वेंडरजोन नीतियों को राज्य में शक्ति से लागू हो।
-ई रिक्शा चालकों की समस्या को दूर किया जाए।
-आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
-इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट का कार्य शुरू किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे प्रदर्शन में शामिल
आज प्रमुख लोगों में सीआईटीयू के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, सपा के प्रदेश महामंत्री अतुल शर्मा, आयूपी अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, प्रदेश उपाध्यक्ष बालेश बवानिया, जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, भीम आर्मा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार, जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामंत्री दमयंती नेगी, एसएफआई के महामंत्री हिमांशु चौहान, शैलेन्द्र परमार, आन्दोलनकारी परिषद के चिन्तन सकलानी, जगमोहन रावत, कर्मचारी नेता एसएस नेगी, एटक के एसएस रजवार, इफ्टा के हरिओम पाली, जबरसिंह पावेल, वाजिदा तवस्मुम, एआईएलयू के महामंत्री शम्भू प्रसाद ममगाई, अंबेडकर युवा समिति के अध्यक्ष बंटी सूर्यबंशी, सईद अहमद, सरदार खान, सुरेश यादव, कपिल कुमार, अमन सचिव, अखिल गौतम, भीम आर्मी के महामंत्री आजम खान महामंत्री, डिप्पल विरमानी, सानू खान आदि शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआईटीयू के अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल ने की। संचालन सीपीएम के देहरादून सचिव अनन्त आकाश और सीआईटीयू के महामंत्री लेखराज ने संयुक्त रूप से किया। समापन सीपीएम जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।