सीटू ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तराखंड और उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) से सम्बद्ध उत्तरांचल निर्माण श्रमिक संघ से जुड़े श्रमिकों ने आज समस्याओं को लेकर देहरादून में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तराखंड के कार्यालय के साथ ही उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर लेखराज ने कहा कि बोर्ड की गलत कार्यप्रणाली का खमियाजा गरीब श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे देहरादून में एक ही श्रमिक सुविधा केंद्र अजबपुर में होने के कारण श्रमिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि विकासनगर के श्रमिक कल रात्रि 10 बजे अजबपुर स्थित BOCW कार्यालय पर आ गए थे। ताकि प्रातः ही उन्हें टोकन मिल जाये। किन्तु कुछ दलाल किस्म के लोगो द्वारा उन श्रमिको के साथ धक्का मुक्की कर हंगामा कर कार्यालय को बंद करवा दिया।
इसका पता चला तो आज दोपहर बाद तीन बजे के लगभग चला तो वे तुरंत अजबपुर कार्यालय में पहुंचे और उपश्रमायुक्त उमेश चन्द्र राय का घेराव किया। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सचिव DOCW ही आदेश कर सकते है। उसके पश्चात सभी श्रमिक नेहरू कालोनी स्थित BOCW कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सीएम रावत वार्ता के लिए आए और व्यवस्थाएं ठीक करने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी श्रमिको को कार्ड उपलब्ध करवाने के आदेश कर्मचारियों को दिए ।
इस अवसर पर लेखराज ने अन्य स्थानों पर भी श्रम सुविधा केंद्र खोलने , सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर कार्ड बनाने की सुविधा करने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ई – श्रम पर सीएससी सेंटरों के द्वारा मुफ्त रजिस्ट्रेशन करने के बजाय 100से 200 / रु तक भी वसूले जा रहे है। उन्होंने श्रम विभाग से मांग की है कि ऐसे सीएससी सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में संदीप, बलादेवी, राकेश, राधा, नीतू, माला कुमारी, सन्नी, भारती वर्मा , पिंकी, कुंता, दीपा, पूजा, रोहित कुमार आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।