चोरंगीनाथ का त्रिवर्षीय मेले का समापन, पूर्व विधायक विजयपाल ने की शिरकत, हलवा देवता से की कामना

उत्तरकाशी जिले में गाजणा पट्टी के प्रसिद्ध गुरु चोरंगीनाथ के त्रिवर्षीय मेले का आज समापन हो गया। ये मेला भेटियारा गांव में आयोजित किया गया। समापन अवसर पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गाजणा क्षेत्र के सौड़, दिखोली, चोंदीयाटगांव, लोदाड़ा, भेटियारा के ग्रामीणों की ओर से संयुक्त रूप में आयोजित होने वाला यह मेला पौराणिक संस्कृति को संजोये स्थानीय ग्रामीणों की ओर से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। मेले के समापन पर खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए गांव के हर घर से हलुवा बनाकर लाया जाता है। इसे हलवा देवता को परोसा जाता है। हलवा देवता बगैर हाथ लगाए केले के पत्ते में परोसे गए कई किलो हलवे को खाते हैं। वहीं, लोग सुख समृद्धि की कामनैा करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।