चीन ने अरुणाचल के एथलिटों को जारी किया स्टेपल्ड वीजा, भारत ने कहा अस्वीकार्य
अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को चीन की ओर से स्टेपल्ड वीजा जारी कर दिया गया। इस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। भारत ने गुरुवार 27 जुलाई को इसे अस्वीकार्य बताया और कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार रखते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदंम बागची ने कहा कि भारत पहले ही इस मामले पर चीनी पक्ष के साथ अपना कड़ा विरोध दर्ज करा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बागची ने कहा कि सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ भारतीय नागरिकों जो चीन में एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले हैं, उन्हें चीन ने स्टेपल वीजा जारी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि यह अस्वीकार्य है और हमने इस मामले पर अपनी सतत स्थिति को दोहराते हुए चीनी पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत इस तरह की कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग में यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या अरुणाचल प्रदेश के कई खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी पोजिशन शुरू से ही साफ है। हम यह मानते हैं कि वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था में किसी आधार पर कोई भेदभाव या गतल व्यवहार नहीं होना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।