Video: फूलदेई महोत्सव पर बच्चों की टोलियों ने नचाई देव डोलियां, विजेता टीम को मिला 4100 रुपये का नगद पुरस्कार
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बच्चों की ओर से आयोजित किया जाने वाला पर्व फूलदेई के आठवें दिन समापन पर दस्तक परिवार की ओर से फूलदेई महोत्सव आयोजित किया गया। रुद्रप्रयाग जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में महोत्तव का आयोजन किया गया। इसमें 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
दस्तक परिवार अगस्यमुनि की ओर से उत्तराखंड के बाल लोक फूलदेई पर्व के उपलक्ष्य में फूलदेई महोत्सव आयोजित किया गया। इस आधुनिकीकरण के दौर में अपनी संस्कृति, परम्पराओं व रीतिरिवाजों को संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए संस्था लगातार 2010 से घोघा नचोला (फूलदेई महोत्सव) प्रतियोगिता व झाँकी का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के दौरान दस्तक परिवार के अध्यक्ष दीपक बेंजवाल व समस्त सदस्यों को लोगों ने साधुवाद दिया।
प्रतियोगिता से पहले अगस्त्यमुनि मुख्य नगर से पुराने देवल तक झाँकी निकाली गई। ढोल वादन पर मधु लाल व बुद्धि लाल जी ने सहयोग किया। प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के अलावा अन्य टीमों को भी सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनन्द सजवाण रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर सभासद दिनेश बेंजवालल व सभासद ऊमा प्रसाद भट्ट रहे। इस मौके पर सिमरन, चकौरी देवी, महावीर सिंह रमोला, अगस्त्यमुनि व्यापार संघ के अध्यक्ष नीलकण्ठ भट्ट, गंगाराम सकलानी, भूपेन्द्र बेंजवाल, प्रकाश बड़वाल, विपिन रावत, ललिता रौतेला, हेमन्त चौकियाल, हेमन्त फर्स्वाण, मधु दरमोड़ा, दीपक सेमवाल, सुशील गोस्वामी, गजेन्द्र रौतेला, बीना रावत आदि रहे।
सुधीर बर्त्वाल, कविता भट्ट व अखिलेश ने गोस्वामी निर्णायक मंडल की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरीश गुसाईं जी द्वारा व मंच संचालन श्रीमती कुसुम भट्ट जी द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षताहरीश गुसाईं और संचालन कुसुम भट्ट जी किया।
ओवर आल प्रथम पुरस्कार
प्रथम-राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली क्षेत्र जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड, रुपये 4100।
द्वितीय पुरस्कार – राजकीय इंटर कालेज मणिपुर रुद्रप्रयाग उत्तराखंड – 3100 रुपये।
तृतीय पुरस्कार – राइंका कंडारा रुद्रप्रयाग उत्तराखंड – 2100 रुपये
अन्य श्रेणियों के पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ डोली पुरस्कार – घोघा टीम कौशलपुर रुद्रप्रयाग – 1100 रुपये।
सर्वश्रेष्ठ फुलारी भुला पुरस्कार-आरुष सेमवाल, जवाहरनगर अगस्त्यमुनि -501 रुपये।
सर्वश्रेष्ठ फुलारी भुली पुरस्कार-दिव्या भण्डारी, ताल जामण रुद्रप्रयाग-501 रुपये।
रिपोर्टः माधव सिंह नेगी, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली क्षेत्र जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड।
पढ़ें: पर्यावरण संरक्षण के संदेश का विश्व में बच्चों का एकमात्र त्योहार, आज हो रहा समापन, जानिए वैज्ञानिक व सामाजिक महत्व, धार्मिक कहानियां
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।