बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, नाटक के माध्यम से किया जागरूक

भारत ज्ञान विज्ञान समिति रुद्रप्रयाग इकाई तथा अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैनोली में दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। साथ ही नुक्कड़ नाटक ‘कुदरत का विज्ञान’ के माध्यम से को गणित, पर्यावरण, विज्ञान तथा वैज्ञानिक सोच की जानकारी दी गई।
बाल साहित्यकार और बाल मनोविज्ञान के मर्मज्ञ, वरिष्ठ साहित्यकार, बाल प्रहरी के सम्पादक उदय किरोला के निर्देशन में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘ज्ञान का दीया जलाने’ समूह गीत से हुआ। इस मेले की खासियत ये रही कि ये बच्चों की ओर से ही आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में आयोजित बाल कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि सपना रावत सहित आरुष सेमवाल, वैभव नौटियाल, दिव्यांशु सेमवाल, अनन्या, अनामिका सेमवाल, अनुराग नौटियाल आदि ने बैनोली, फूल, स्वच्छता अभियान, मोबाइल, मेरा गाँव, मेरा स्कूल, कम्प्यूटर, पानी आदि विषयों पर अपनी स्वरचित कविताएं पढ़ीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तन्वी नौटियाल तथा संचालन अदिति सेमवाल ने किया। कार्यक्रम की संयोजक और राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बैनोली की सहायक अध्यापिका डॉ. गीता नौटियाल की ओर से कार्यशाला में बच्चों की ओर से तैयार की गई रचनाओं को संकलित कर हस्तलिखित पत्रिका ‘ बैनोली दर्पण’ का लोकार्पण सभी अतिथियों के ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम काला ने कहा कि बहुत से पढ़े लिखे लोग भी वैज्ञानिक अवधारणा को नहीं समझते हैं। कई वैज्ञानिक, डॉक्टर व इंजीनियर भी मंचों पर बड़े-बड़े वैज्ञानिक शब्दावली के भाषण तो दे देते हैं, लेकिन सामान्य जीवन में वे अंधविश्वास की जकड़ में रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् अजीतराम सेमवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 7 की अनन्या ने किया। समारोह को परशुराम सेमवाल, परशुराम नौटियाल, बलीराम नौटियाल, हेमन्त चौकियाल आदि ने संबोधित किया। जय कृष्ण पैन्यूली, माधवसिंह नेगी, कुसुम भट्ट, अश्विनी गौड़, वेदिका, सिमरन ने बच्चों को बाल कविताएं सुनाई।
बालप्रहरी के सम्पादक तथा बाल साहित्य अल्मोड़ा के सचिव उदय किरौला ने बच्चों को कहानी के माध्यम से बच्चों के साथ संवाद किया और खेल खेल में ही बच्चों को कहानी के तत्वों की जानकारी दी। इस अवसर पर बैनोली की प्रधान विनीता देवी, विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष विनीता नौटियाल, महिला मंगल दल की अध्यक्ष विद्योदरी देवी, चम्पा देवी, संगीता नौटियाल आदि उपस्थित थे।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी अदिति सेमवाल तथा आरुष सेमवाल का चयन खुले सत्र में की ओर से ही किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन को डायट रुद्रप्रयाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल ने किया। उन्होंने बच्चों को कहानी व कविता की बारीकियाँ भी बतायीं।
रिपोर्टः माधव सिंह नेगी
मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल कुमाऊँ उत्तराखंड।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।