इंटर स्कूल रोलर स्टेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम, ये रहे अपने ग्रुप में विजेता
हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सिक्स्थ इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राज्य भर के स्कूलों के सौ से अधिक स्केटरों ने एडजस्टेबल, क्वैड व इनलाइन कैटेगरी के विभिन्न आयु वर्गों में अपना दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता के अंडर-6 एडजस्टेबल गर्ल्स में यशवी प्रथम, शिवानिया दूसरे व स्तुति तीसरे स्थान पर रही।कवाड़ बॉयज में नक्श प्रथम, कार्तिक द्वितीय व जयवर्धन तृतीय तथा इनलाइन मैं कार्तिक प्रथम रहे। गर्लस में बनी भट्ट, पविका व अपराजिता पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।अंडर 8 बॉयज एडजस्टेबल में अरनव प्रथम व अव्यय दूसरे स्थान पर तथा गर्ल्स एडजस्टेबल में आरोही सिंह अव्वल रही।
Quad category Mein युग मांगलिक प्रथम, नैवेद्य नेगी दूसरे व आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स में प्रिशा प्रथम अविका व निवेदिता दूसरे व तेसरे रही। इनलाइन कैटेगरी में रुद्र, विहान और अरजब प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रहे। अंडर 10 एडजस्टेबल गर्ल्स में विहाना अव्वल रही।बालकों में कृष्णा, प्रिंस हरमंदीप प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रहे।
इनलाइन बालक वर्ग में आयुष्मान भट्ट व आनंद अग्रवाल सयुक्त रूप से प्रथम, आरव बालियान द्वितीय तथा अनमोल बालियान तृतीय रहे।क्वैड में अनहद, विराज तथा प्रसिद्ध प्रथम , द्वितीय व तृतीय रहे। अंडर 10 बालिका वर्ग में ओनी, सौम्या पटवाल व लक्षिता प्रथम द्वितीय तृतीय रही।अंडर 10 इनलाइन स्केट्स वर्ग में विधिना प्रथम अन्य द्वितीय तथा एंजेल तृतीय रही। अंडर 12 बालक वर्ग में दिव्यम लवेश धैर्य प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। अंडर 12 एडजेस्टेबल बालिका वर्ग में कृतिका प्रथम तथा वैभवी द्वितीय रही।अंडर 12 बालक इनलाइन वर्ग में आयुष, आयुष गौरांग प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रहे।
अंडर 12 बालिका वर्ग इनलाइन में नक्षत्र प्रथम वंशिका द्वितीय परीक्षा तृतीय रहे। अंडर 12 सेमी प्रोफेशनल इन लाइन में ऋषभ प्रथम ,अनंत द्वितीय, सिद्धांत तृतीय रहे अंडर 14 बॉयज इन लाइन सेमी प्रोफेशनल में मंडरूप प्रथम प्रांजल द्वितीय जयचंद तृतीय रहे एवं अंडर 16 लाइन बालक वर्ग में अर्बन प्रथम रहे। अंडर 12 गर्ल्स क्वॉड स्केट्स में नक्षत्र फर्स्ट रही। अंडर 14 क्वैड बालिका वर्ग में मीमांसा नेगी प्रथम अग्रिमा भट्ट द्वितीय व समृद्धि तृतीय रही। अंडर 14 बालक वर्ग को adjustable कैटेगरी में प्रांजल प्रथम मोहित द्वितीय तथा प्रियांशु तृतीय।
अंडर 14 प्रोफेशनल इन लाइन कैटेगरी में सारांश प्रथम रहे अंडर फोर्टीन गर्ल्स इन लाइन सेमी प्रोफेशनल में समीक्षा प्रथम रही । अंडर 16 बॉयज इन लाइन प्रोफेशनल में कृष्णा प्रथम वर्ष द्वितीय रहे अंडर सिक्सटीन बॉय स्क्वायड कैटेगरी में सार्थक प्रथम आयुष द्वितीय रहे अंडर 16 गर्ल्स कोट कैटेगरी में सोनाक्षी प्रथम आकृति त्रिपाठी द्वितीय जानवी खान तृतीय रहे एवं 16 को एक बालक वर्ग में अनमोल प्रथम अक्षित जौहरी द्वितीय रहे।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान और न्यू सेंट थॉमस एकेडमी के डायरेक्टर राहुल पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के शांतनु मांगलिक ने बताया कि आगे भी ऐसी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिगोगिता के आयोजन में सरोज, आशीष, अभय चौधरी, आशीष चौधरी,प्रियांक शर्मा, संजीव सिंह नेगी, सुमित ठाकुर व वत्सल सक्सेना ऑफिशियल की भूमिका में रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।