जनपदीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल
इंस्पायर अवार्ड मानक की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडलों का प्रदर्शन किया। इसका शुभारंभ राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि विज्ञान में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत कर रहे हैं। इनमें से 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर डीईओ शर्मा ने कहा कि इस्पांयर अवार्ड मानक भारत सरकार द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के माध्यम से संचालित होने वाली योजना है। इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त सरकारी, गैर -सरकारी, और निजी विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के होनहार छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।