मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में किया ध्वजारोहण, सरकारी कार्यालयों में भी फहराए गए तिरंगे
उत्तराखंड में स्वाधीनता दिवस पर सरकारी कार्यालयों में तिरंगे फहराए गए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव रतूड़ी ने सचिवालय परिसर में पौधारोपण किया तथा स्कूली बच्चों को पौधे वितरित किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ध्वजारोहण में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यह हम सबके लिए अत्यन्त हर्ष का अवसर है कि भारत ने एक स्वतंत्र देश के रूप में 77 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। जहां आज पूरी दुनिया के विभिन्न देशों में युद्ध, अशान्ति व क्रान्ति जैसी घटनाएं घट रही हैं, वहीं हमारे देश में पिछले 77 वर्षों में एक मजबूत लोकतंत्र व शान्तिपूर्ण व्यवस्था की स्थापना हुई है। सबको समान अधिकार देने वाले संविधान के अर्न्तगत रहने वाले हम भारतीय सौभाग्यशाली हैं। हमें अपनी स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए। आज भी हमारे समक्ष निर्धनता, लैगिंक असमानता जैसी बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनका हमें सफलतापूर्वक सामना करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखण्ड को नीति आयोग द्वारा प्रथम स्थान दिया है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह हम सबकी उपलब्धि है। हम सबकों मिलकर इस प्रथम स्थान को बरकरार रखना है। हमें एक टीम के रूप में करते हुए उत्तराखण्ड को नम्बर एक राज्य बनाने का संकल्प लेना है। सचिवालय में ध्वजारोहण के अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी व अन्य नागरिक मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिंग रोड, लाडपुर देहरादून स्थित सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा हम सभी ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इस अवसर पर अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस चौहान, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक अर्चना सहित सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस लाइन में एसएसपी देहरादून ने किया ध्वजारोहण
78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने पुलिस लाइन देहरादून में शहीदों को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित सभी अधिनस्थों को कर्तव्यनिष्ठा एवं देश सेवा की शपथ दिलाई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा चिन्ह तथा सराहनीय सेवा चिह्न प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम को पढ़कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को अवगत कराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जनपद देहरादून के सभी थाना, चौंकियो, कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा झंडारोहण कर उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।