मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, समय पर पूर्ण कर लिया जाए बदरीनाथ और केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए।
वर्चुअली बैठक के दौरान जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि केदारनाथ में संबंधित व्यक्तियों के लिए भूमिधरी के अधिकार का शासनादेश हो गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उनके म्यूटेशन की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण की जाए। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बदरीनाथ धाम में कराए जाने वाले कार्यों को समय प्रारंभ कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव अमित नेगी, दिलीप जावलकर, एसए मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन के साथ ही संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।