जीआइसी टनकपुर में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निलंबित

विद्यालय में तैनात भूगोल के प्रवक्तैा बद्री प्रसाद शर्मा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि केदार दत्त जोशी सात जून से 22 जून तक चिकित्सा अवकाश पर रहे, लेकिन उन्होंने चिकित्सा प्रमाण पत्र दाखिल करने की बजाय हाजरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर दी। साथ ही उन पर प्रभारी प्रधानाचार्य से अभद्रता का भी आरोप है। उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में ताला लगा दिया था। एसडीएम ने जब जांच की तो उन्होंने ताले खुलवाए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रशासनिक अधिकारी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें वह कालेज के निर्माण में सामान की खरीददारी और अन्य कार्यों में कमिशन का समर्थन करते हुए सुनाई दे रहे थे। साथ ही उन पर स्कूल अवधि में सोने का आरोप है। निलंबन आदेश के मुताबिक उन्हें कुमाऊं के एडी माध्यमिक कार्यालय से अटैच किया गया है। साथ ही एडी बेसिक अजय कुमार नौटियाल इस प्रकरण की जांच करेंगे।
पढ़ेंः अवकाश से लौटे बाबू से प्रभारी प्रधानाचार्य ने मांगा चिकित्सा प्रमाण पत्र तो जड़ दिया कक्ष में ताला, रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
पढ़ेंः उत्तराखंड में सरकारी स्कूल के बाबू का रिश्वत की पैरवी को लेकर वीडियो वायरल, भाई ने लगाया साजिश का आरोप
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।