छठ पूजन: पुरवा सांस्कृतिक मंच ने किया कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना का किया अभिनंदन, श्रद्धालुओं को वितरित किया जूस
हर वर्ष की तरह आज भी छठ पूजन के अवसर पर देहरादून में वसंत विहार कालीमंदिर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गंगोत्री धाम के रावल पंडित सेमवाल के साथ सूर्यनारायण भगवान व गंगा मैय्या तथा छठ मैय्या की पूजा अर्चना व आरती की। धस्माना ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से पांडाल सजा कर छठ पूजन करने पहुंचे पूर्वांचल के लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। उनको प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर धस्माना ने उपस्थित भारी जनसमूह को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया में सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ है। उन्होंने कहा कि सृष्टि में सबसे पहले भगवान ने सूर्य को बनाया। उसके बाद सारी चर अचर जगत की रचना सूर्य की ऊर्जा से हुई। सूर्य की छह रौशनियाँ हैं। उनकी पत्नी जिन्हें छठ मैय्या भी कहते हैं जो ब्रह्मा जी की सुपुत्री हैं। धस्माना ने कहा कि बिहार और पूर्वांचल के लोग इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि पूरी दुनिया तो उगते सूरज को प्रणाम करती है, किंतु पूर्वांचल और बिहार के लोग अस्त होते सूर्य की भी आराधना करते हैं और उसे अर्घ्य अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर पुरवा सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सुभाष झा, प्रसिद्द साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र, मंजू त्रिपाठी, अल्ताफ हुसैन, के सी त्रिपाठी, अनिता दास, अभिषेक तिवारी ने बिहारी व पूर्वांचली समाज की ओर से धस्माना को शाल पहना कर उनका स्वागत किया। समारोह में अजीत शर्मा, सोनू काज़ी, अवधेश कुमार, रवीश जमाल , जया गुलानी, सुशीला शर्मा, अनुज दत्त शर्मा, संदीप जिंदल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को प्रसाद व जूस वितरित किए।





