शादी में धोखाः मुंह दिखाई की रस्म के दौरान लड़के के परिवार वालों की सरकी पैरों तले जमीन, 25 साल बड़ी निकली दुल्हन
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर में एक युवक की शादी में धोखा हो गया। निकाह के बाद खुश होकर लड़के के परिजन दुल्हन को घर लेकर पहुंचे। मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई तो दुल्हन का चेहरा देखते ही सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

ग्राम बरहैनी निवासी शेर मोहम्मद पुत्र गुच्छन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बिना किसी दान-दहेज के उन्होंने बेटे का विवाह गरीब परिवार की बेटी से तय किया। बिजलीघर के पीछे दोराहा-बाजपुर निवासी सबीना पुत्री तालिब के साथ अपने बेटे इकबाल का नकाह तय हो गया था। उसने निकाह का पूरा खर्च भी उठाया। आरोप है कि तालिब व उसके परिवार के सदस्यों ने धोखे से सबीना के स्थान पर तलाकशुदा दूसरी बेटी मिशरा उर्फ शौकीन उर्फ नन्हीं के साथ इकबाल का निकाह करा दिया। वह उम्र में भी इकबाल से करीब 25 साल बड़ी है। निकाह के बाद घर की महिलाओं ने जब मुंह दिखाई की रस्म अदा की, तब धोखाधड़ी का पता चला।
इसके बाद कई पंचायतें भी हुईं लेकिन, मामले का हल नहीं निकला। शेर मोहम्मद ने कहा कि आरोपी उसके पुत्र को जबरदस्ती उठाकर ले गए हैं और अपने घर में रखा हुआ है। उसने पुलिस चौकी दोराहा के साथ ही उच्चाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर नामजद तालिब, अख्तरी, शाहिद, आरिफ, दानिश, नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।