सेना में भर्ती को लेकर नियमों में बदलाव संभव, तीनों सेना प्रमुख करेंगे ऐलान, 75 फीसद लोगों की चार साल की नौकरी, वेतन भी कम
सेना में भर्ती को लेकर नए नियमों का ऐलान हो सकता है। इसके लिए तीनों सेना प्रमुख कल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीनों सेना प्रमुख चीफ टूर ऑफ ड्यूटी को लेकर कई अहम घोषणा करेंगे।

बताया जा रहा है कि संभवत: इस तरीके की घोषणा पहली बार होने जा रही है। तीनों सेना प्रमुख कल सेना में नए सुधार को लेकर एक रूपरेखा पेश कर सकते हैं। सेना में एज प्रोफाइल भी घटने का अनुमान लगाया जा रहा है। वेतन भी कम हो सकता है। इनको पेंशन नही मिलेगी। बता दें कि हर साल 60,000 लोग रिटायर होते हैं। करीब दो ढाई साल से फौज में जवानों की भर्ती कोरोना की वजह से नहीं हो रही है।
वहीं, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) पद पर नियुक्ति के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सीडीएस पद के लिए पात्र अधिकारियों के दायरे को विस्तृत करते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब नौसेना और वायुसेना में सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल या उनके समकक्ष भी सीडीएस बन सकते हैं। यह दिशानिर्देश तीनों सेनाओं के दूसरे सर्वश्रेष्ठ सक्रिय रैंक के अधिकारियों के लिए अपने सेना प्रमुख-वायुसेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख जैसे वरिष्ठ को ‘सुपरसीड’ कर सीडीएस बनने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।