Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

सितंबर माह में कई नियमों में बदलाव, समय से पहले करें ये काम, नहीं तो जेब पर डलेगा असर

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। सितंबर के महीने में कई बदलाव हो रहे हैं। ये बदलाव खासकर वित्तीय क्षेत्र के हैं। इन बदलावों में से कुछ माह के पहले दिन से लागू हो गए हैं तो कुछ बाद में लागू हो जाएंगे। कुछ बड़े बदलावों को आपको बताया जा रहा है जो लोगों के पैसे और बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं। ये बदलाव आधार अपडेट और पहचान दस्तावेज को पैन कार्ड से लिंक करने से भी जुड़े हैं। इस महीने से लागू होने वाले बदलावों से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक भी प्रभावित होंगे। सितंबर का महीना बीतते-बीतते कई जरूरी काम निपटाने जरूरी हैं नहीं तो परेशान बढ़ सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गैस सिलेंडर के दामों में कमी
केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे यह लाभ अलग से मिलेगा। ऐसे में इस स्कीम के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर का लाभ होगा। सरकार ने इस महत्वपूर्ण फैसले का एलान अगस्त में ही कर दिया था। ऐसे में सितंबर में जब आप सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो प्रति सिलेंडर आपको 200 रुपये कम चुकाना पड़ेगा। इसके साथ ही अब वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी के साथ दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतें 1522 रुपये हो गई हैं। नई दरों को एक सितंबर से लागू कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऐक्सिस बैंक में बदलाव
आज से एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड के लिए अधिक भुगतान करना होगा। बैंक ने शर्तों और शर्तों में बदलाव के बारे में बताया है। सबसे बड़ा बदलाव बैंक ने इस कार्ड वार्षिक शुल्क में किया है। इस संशोधन में कार्ड का वार्षिक शुल्क ₹ 10,000 (जीएसटी अलग) से बढ़ाकर ₹ 12,500 (जीएसटी अलग) कर दिया है। कार्ड के साथ दी जाने वाली सुविधाओं में भी संशोधन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आधार कार्ड से जुड़ी बात
आधार कार्ड में विवरण अपडेट करने की मुफ्त की समय सीमा इस महीने में समाप्त हो रही है। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अंतिम तिथि को 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर, 2023 कर दिया था. यह योजना उन नागरिकों के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 10 साल पहले अपना आधार प्राप्त किया था और उन्होंने तब से इसे अपडेट नहीं किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

2000 के नोट से जुड़ी बात
लोगों को ₹ 2,000 के नोटों को बदलने का आखिरी मौका भी इस महीने के अंत तक मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई में कहा था कि लोग 2000 के नोट को एक्सचेंज या अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि लोग 20,000 रुपये तक के निम्न मूल्यवर्ग के नोटों के लिए 30 सितंबर तक जमा या बदलवा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पीपीएफ और डाकघर से जुड़ा नियम
वर्तमान वित्तीय वर्ष की शुरुआत से, वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), डाकघर बचत योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए स्थायी खाता संख्या (PAN) और आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। मौजूदा ग्राहकों को 30 सितंबर तक आधार नंबर दर्ज करवाना होगा, अन्यथा उनके खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ट्रेडिंग और डीमैट खाते
ट्रेडिंग और डीमैट खातों के लिए नामांकन सुविधा के लिए एक और समय सीमा है, जिसे लोगों को ध्यान में रखना होगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस साल मार्च में इन खाताधारकों को नामांकन करने या इससे बाहर निकलने के लिए समय बढ़ा दिया था। वर्तमान में संशोधित समय सीमा 30 सितंबर है। अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को उक्त तिथि के बाद सेबी की ओर से निष्क्रिय किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारतीय स्टेट बैंक की सुविधा
अगर आप एसबीआई की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऐसा आप सितंबर महीने तक ही कर सकते हैं। इस खास स्कीम में निवेश की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हो रही है। बता दें कि एसबीआई की इस योजना का लाभ केवल वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं। इस योजना के तहत सीनियर सीटिजन्स को आम लोगों की तुलना में पांच साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 7.50% तक का ब्याज मिलता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पैन और आधार लिंक करने का आखिरी मौका
पैन और आधार कार्ड लिंक करने के मामले में भी बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर कोई नागरिक इस महीने के आखिर तक पैन-आधार को लिंक नहीं करता है तो सितंबर महीने के बाद यानी एक अक्टूबर 2023 को उसका पैन कार्ड (Pan Card) निष्क्रिय हो जाएगा। अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट पर भी पड़ेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आप यह पेंडिंग काम जल्दी से जल्दी निपटा लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अमृत महोत्सव एफडी में निवेश की आखिरी तारीख
आईडीबीआई बैंक की अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश की समयसीमा भी 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो रही है। 375 दिनों की इस FD स्कीम में आम नागरिक को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी तक ब्याज का प्रावधान है। वहीं, 444 दिनों की FD के तहत आम नागरिक को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में परिवर्तन
सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में राहत का एलान तो कर दिया है। अब सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को भी उम्मीद है कि उन्हें भी सितंबर महीने से राहत मिलेगी। आने वाले त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं पर दबाव कम करने के लिए सरकार इनकी कीमतों में भी नरमी का एलान कर सकती है। हालांकि इसका एलान अब तक नहीं किया गया है लेकिन आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए इसकी घोषणा हो सकती है। जैसे ही सरकार की ओर से ऐसा कोई एलान किया जाता है हम आपको अपडेट करेंगे। बात दें कि सरकार ने कुछ महीने पहले सीएनजी-पीएनजी के भाव तय करने के नए फॉर्मूले का एलान किया था। उसके अनुसार अब हर महीने सीएनजी-पीएनजी की दरें तय की जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अग्रिम कर का भुगतान करने की आखिरी तारीख भी सितंबर में
कर निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त का भुगतान करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। बता दें कि अग्रिम या एडवांस टैक्स (Tax Rule) का भुगतान आयकर विभाग को चार किस्तों में किया जाता है। इसमें कुल कर के उत्तरदायित्व का 15 प्रतिशत 15 जून तक और 45 प्रतिशत 15 सितंबर तक जमा करवाना जरूरी होता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page