राजस्थान में मतदान की तिथि में बदलाव, अब इस दिन होगी वोटिंग

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग की तरफ से परिवर्तन किया गया है। मतदान अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग की तरफ से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में तारीख की घोषणा की गई थी। इसमें राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को मतदान होने की घोषणा की गई थी। शादियों और त्योहारों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अब राजस्थान में मतदान की तारीख में परिवर्तन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ राजस्थान के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। पांच राज्यों में सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें से पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया जाएगा। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में एक ही चरण में अब 25 नवंबर को तथा तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए) (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तारीख में परिवर्तन को लेकर कहा गया है कि देवउठनी एकादशी के कारण मतदान प्रतिशत पर असर पड़ने की संभावना थी। इसे लेकर कई राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया था। एकादशी के अलावा इस दिन राजस्थान में भारी संख्या में शादियां भी होनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजस्थान में दलों की स्थिति
राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है। 2018 में उसने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दूसरी बड़ी पार्टी बीजेपी है, उसके पास 73 विधायक हैं। 6 विधायकों के साथ बसपा तीसरे नंबर पर थी। हालांकि बाद में बसपा के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बाद में कुछ सीटों पर उपचुनाव भी हुए, जिसमें कांग्रेस को जीत मिली। अब कांग्रेस के पास 108 तो बीजेपी के पास 70 विधायक हैं। रालोपा के पास 3, निर्दलीय विधायक 13 हैं। वहीं बीटीपी और माकपा के पास 2-2 विधायक हैं, जबकि रालोद के पास 1 विधायक है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।