देहरादून में कोविन पोर्टल में टीके का स्लॉट बुक कराने के समय में किया परिवर्तन, यहां लगेगी टीके की दूसरी डोज
देहरादून में कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने के लिए समय में परिवर्तन कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने दूसरी डोज लगाने वालों के लिए टीकाकरण केंद्र की सूची भी जारी की है।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल में ऑनलाइन स्लाट खोलने का समय सांय 04 बजे था। अब आज यानी चार जुलाई से ऑनलाइन स्लाट खोलने के समय में परिवर्तन कर सांय 07 बजे किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र अपना ऑनलाइन स्लाट 07 बजे बुक करें। साथ ही समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों दीपनगर, भगत सिंह कॉलौनी, चूना भट्टा, अधोईवाला, जाखन, बंकरालवाला, खुड़बुड़ा, सीमाद्वार, गांधी ग्राम, माजरा, कारगी, रीठामंडी में दोनों वैक्सीन (कोविशील्ड,व कोवैक्सीन) की द्वितीय डोज प्रतिदिन लगाई जायेगी। अतः जनहित में सभी से निवेदन है अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रो पर जाकर समय पर अपनी द्वितीय डोज प्राप्त कर लें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।