कूकिंग गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, ये हैं नए रेट

हर माह की पहली तारीख को तेल कंपनियां कूकिंग गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में आज एक अगस्त से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट संचालकों को हल्की राहत मिलेगी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगातार पांचवी बार घटा्ई गई कीमत
यह लगातार 5वां महीना है जब गैस की कीमतों में कटौती की गई है।ले एक जुलाई 2025 को भी कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 58.5 रुपये की कटौती की गई थी। तब दिल्ली में कॉमर्शियल रसोई गैस की कीमत 1665 रुपये हो गई थी। जून में 24 रुपये, मई में 14.50 रुपये और अप्रैल में कॉमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन महानगरों में अब ये हैं नए रेट
देश की राजधानी दिल्ली में आज से 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1631.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले जुलाई में इसकी कीमत 1665 रुपये थी। मुंबई में कटौती के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1582.50 रुपये हो गए हैं, जो कि पहले 1616 रुपये थे। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 1734 रुपये में मिलेगा, जबकि इससे पहले जुलाई में 1769 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1790 रुपये में मिलेगा, जबकि जुलाई में यह 1823.50 रुपये में मिल रहा था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।