चंदा मामा अब नहीं दूर के, ग्राफिक एरा में खूब नाचे छात्र-छात्राएं
चंदा मामा से भारत की शानदार मुलाकात का जश्न देहरादून में ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में बहुत जोश और गर्व से मनाया गया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज खासतौर विशाल स्क्रीन लगाकर छात्र छात्राओं को चंद्रयान -3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी। चंद्रयान के चांद पर उतरने का अभूतपूर्व और अलौकिक नजारा देखकर छात्र छात्राएं खुशी से नाच उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश एक नया इतिहास रचते देखने की खुशी और राष्ट्रीय गौरव के इन क्षणों को देखने के लिए स्क्रीन पर काफी पहले से टकटकी लगाकर बैठे छात्र छात्राओं ने चंद्रयान के चंद्रमा पर सुरक्षित उतरते ही नाचना गाना शुरू कर दिया। देशभक्ति के नारों के साथ नाचने का ये सिलसिला काफी देर चला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि विश्व पटल पर यह भारत की एक एतिहासिक कामयाबी है। भारत के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर खुद को अद्वितीय सिद्ध किया है। दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला यह देश अभूतपूर्व क्षमताओं व प्रतिभाओं वाला राष्ट्र है। डॉ घनशाला ने चंद्रमा पर मिली इस कामयाबी को हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि बताते हुए वैज्ञानिकों को बधाई दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।