चंपावत उपचुनावः मतदान शुरू, सीएम सहित चार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हो रहा फीड
उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट के लिए आज मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो चुका है। मतदान के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों की संख्या 32 है।
उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट के लिए आज मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो चुका है। मतदान के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों की संख्या 32 है। शाम पांच बजे से पूर्व तक मतदेय स्थल पर पहुंचने वाले लोग वोट दे सकेंगे। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में फीड हो जाएगा।चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कुल 96213 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50,171 और महिला मतदाताओं की संख्या 46042 है। सीएम धामी समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस से महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी ताल ठोंक रहे हैं। 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत दूसरी बार मतदान कर रहा है। तीन जून को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इसलिए हो रहा है उपचुनाव
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे को लेकर चुनाव लड़ा था। धामी खटीमा से दो बार के विधायक रहे, लेकिन इस बार के चुनाव में वह चुनाव हार गए। हालांकि उनके नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली और 70 में से 47 सीटें बीजेपी ने हासिल कर सरकार बनाई। पार्टी नेतृत्व ने भी धामी पर ही विश्वास जताया और उन्हें ही सीएम बनाया। उनके लिए कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत विधायक पद से इस्तीफा दिया और इस सीट को खाली कर दिया। इस सीट में उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है।





