चंपावत उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भरा नामांकन पर्चा
उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने रिटर्निंग आफिसर हिमांशु कफलटिया के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, गोपाल राणा व सुमित हृदयेश, चम्पावत से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला आदि के साथ निर्मला तहसील पहुंचीं। नामांकन कक्ष में वह पूर्व विधायक हेमेश व प्रस्तावकों के साथ गईं।
इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था। बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत मिली, लेकिन धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और वह दोबारा उत्तराखंड के सीएम बने। उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट खाली करने के लिए विधायक से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पर्चा भर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने आज नामांकन पर्चा भरा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।