एसीएस से मिले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष, मांगों के समाधान का किया आग्रह
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने आज कुछ घटक संघों के कार्मिक हितों के प्रकरणों को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य कर्मियों की मांगों का तत्काल समाधान करने के लिए आग्रह किया। परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि अरुण पांडे ने अपर मुख्य सचिव से सिचांई विभाग में शासनादेश के अनुरूप वरिष्ठ भंडारपाल (सहायक भंडार अधीक्षक) पद को ग्रेड वेतन 4600 अनुमन्य करने के लिए निवेदन किया। इस पर अपर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष से बात कर प्रकरण का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक अन्य प्रकरण में पांडे ने परिवहन विभाग के रोडवेज कर्मियों की लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए सचिव परिवहन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराने का अनुरोध किया। इस पर मुख्य सचिव महोदया ने तत्काल सचिव परिवहन उत्तराखण्ड शासन से वार्ता कर कार्मिकों की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने को कहा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।