अग्निपथ के अग्निवीर का केंद्र सरकार का फैसला युवाओं और सैन्यबलों दोनों को धोखाः धस्माना
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देश के सैन्य बलों में नियमित भर्ती की प्रक्रिया को समाप्त कर अग्निपथ योजना लागू कर मात्र चार वर्षों के लिए युवाओं को भर्ती करने का निर्णय युवाओं और सैन्य बलों के साथ भी सरासर धोखा है।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि देश में आज बेरोजगारी अपने 75 वर्षों में सबसे ऊंचे पायदान में है। देश की आर्थिक स्थितियां जिस प्रकार की हैं, उससे आने वाले समय में बेहद बड़े सुधार की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। धस्माना ने कहा कि सरकार के इस अदूरदर्शी फैसले से देश के वो दसियों लाख नौजवान जो पिछले कई सालों से सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत और इंतज़ार कर रहे थे, वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। साथ ही निराश हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है। राज्य के अधिकांश नौजवानों के सपना सेना में जाने का होता है, लेकिन अग्निपथ व अग्निवीर जैसी जुमला योजना का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव व दुष्परिणाम उत्तराखंड पर ही पड़ेगा। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस इस जुमला योजना के खिलाफ नौजवानों को साथ ले कर आंदोलन करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।