जबरन लोगों की आवाज दबा रही है केन्द्र सरकार, आवाज उठाने वाले केन्द्र के रडार पर: जोत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड में आप पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के राज में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रुपये की गिरावट, महिलाओं पर अमानुषिक अत्याचार में देश खूब तरक्की कर रहा है।

एक बयान में उन्होने आगे कहा कि संसद परिसर में सदस्यगण अब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। ऐसा लगता है कि देश के सांसदों पर अघोषित आपातकाल जैसे हालत बना दिए गये हों। सरकार के इन फैसलों के खिलाफ पूरे देश की जनता आश्चर्यचकित है। साथ ही इन जनविरोधी फैसलों की खिलाफत कर रही है। उन्होने बताया कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। पिछली सरकार ने देवभूमि की जनता को पांच साल तक छलने का काम किया। हार के डर से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के बीच जाकर एक बार रेवड़िया परोस कर वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने गरीब तबके के लोगों को कहा कि अगर भाजपा को वोट नहीं देंगे तो मोदी जी फ्री राशन बंद कर देंगे। अगर भाजपा को वोट नहीं देंगे मोदी जी किसान निधि की किस्त बंद कर देंगे। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जो मोदी जी चुनाव के दौरान अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपनी फ्री की रावड़ियों के बदले जनता का वोट मांग कर सत्ता हासिल करते है, वही मोदी जी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य सेवाओं को रेवड़ी कल्चर बताकर इसे देश के नौजवानों को सावधान करने की सलाह देते हैं।
इसका मतलब है कि जब प्रधानमंत्री जी जनता को रेवड़ी बांट कर वोट मांगे, तो वह सही है। जब अरविंद केजरीवाल जनता को उनका हक दे रहे है, गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है, 24 घंटे निशुल्क बिजली पानी दे रहे हैं, तो मोदी जी उसकी तुलना रेवड़ी कल्चर के रूप में करके दोहरे मापदंड अपना रहे हैं।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि हकीकत यह है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश विदेश की अलग-अलग संस्थाओं से लाखों-करोड़ों का कर्ज लेकर अपने लिए हजारों करोड़ का जहाज खरीदा, करोड़ों रुपये विदेश यात्रा पर खर्च करके विदेशों में अपने उद्योगपति मित्रों को ठेके दिलवाकर अपने दोस्तों के हजारों करोड़ का कर्ज माफ करवाया, अपने सांसदों को कई हजार यूनिट बिजली, असीमित पानी, टेलीफोन, गाड़ी, बंगले जैसे अनेकों सुविधाओं पर जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से ठाठवार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस रेवड़ी कल्चर को सही ठहराने वाले मोदी जी को केजरीवाल जी की गरीब परस्त योजनाएं पसंद नहीं आ रही है। वास्तविकता यह है कि मोदी जी गुजरात और हिमाचल चुनाव में केजरीवाल कि गरीबों को सहारा देने वाली योजनाओं को लागू करने की घोषणा से घबराकर रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाकर अपनी टीस उतार रहे हैं।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यह इस बात का भी संकेत है कि गुजरात और हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा के किले पर कब्जा करने वाली है। आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश मे हर राज्य मे 300 यूनिट फ्री बिजली, शुद्ध पेयजल, सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय की मुफ्त शिक्षा, सबको मुफ्त इलाज के लिए प्रयास कर रही और संकल्पित है।